भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा नगर घड़ी चौक में भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की आरती पूजन कर राज्य गान किया गया

104

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है इसलिए अपने हर कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता की जय के नारे से वातावरण को गुंजायमान करते हैं हमारे आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्रपुरुष है और इसकी नदी नदी हमारे लिए गंगा है इसका कंकड़ कंकड़ शंकर है। इस भाव से हम भारत मां की आराधना एवं सेवा करते हैं पर आज कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की राजनीति है वह बदल चुकी है यह राष्ट्रहित को छोड़कर राज्य हित एवं क्षेत्रीयता वाद पर उतर गई है छत्तीसगढ़ महतारी छत्तीसगढ़ में निवासरत सब की अधिष्ठात्री है जननी है पूजनीय है वंदनीय है ।पर भूपेश की सरकार छत्तीसगढ़ महतारी को राजनीतिक रंग देकर क्षेत्रीयता का प्रचार कर रहे हैं यह गलत है ।

भंवरा बाटी गिल्ली डंडा खेलने से कोई छत्तीसगढ़िया नहीं होता वैसे ही अरपा पैरी के धार को गायन करने से ही कोई छत्तीसगढ़िया नहीं होता छत्तीसगढ़िया वह है जो इस भूमि में जन्म लिया है यहां का मूल निवासी है छत्तीसगढ़ की सुरक्षा एवं वैभव के लिए सोचता है एवं कर्म करता है एवं उनका भी उतना ही अधिकार इस छत्तीसगढ़ पर है जितना कि कांग्रेसियों का ।भाजपा कभी भी क्षेत्रवाद को बढ़ावा नहीं दिया है ना ही जातिवाद को ना ही धर्म पंथ ,संप्रदाय को ।भारत माता सर्वोपरि है वैसी छत्तीसगढ़ महतारी सर्वोपरि है राज्य गान पर किसी का एकाधिकार नहीं है। हम सब मिलकर प्रण करते हैं धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाएंगे छत्तीसगढ़ महतारी की आन बान शान के लिए अपनी जान भी नैवछावर कर देंगे।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़। कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जिला महामंत्री कविंद्र जैन उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी साहू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ बिथीका विश्वास शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू युवा मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश दुबे आईटी सेल जिला संयोजक विनय जैन विधायक प्रतिनिधि डिपेंद्र साहू श्रीमती चित्रलेखा निर्मलकर पार्षद श्रीमती श्यामा साहू पार्षद श्रीमती सुशीला तिवारी कुकरेल मंडल अध्यक्ष ईश्वरी नेताम गोपाल साहू एनजीओ प्रकोष्ठ से श्रीमती सुशीला नाहर ममता सिन्हा रामचरण देवांगन गीता शर्मा लता सोनी नम्रता पवार भूमिका साहू रिटायर पुलिस ऑफिसर पांडे जी श्रीमान घाटे जी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की |