प्रेस क्लब धमतरी का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

175

कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक, विधायक,पूर्व विधायक, महापौर सहित पत्रकार एवं नेताओं सहित गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति

धमतरी | प्रेस क्लब धमतरी की ओर से रविवार को गरिमा पूर्ण वातावरण में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें उपस्थित अतिथियों ने कहा कि  धमतरी के पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया है हम उम्मीद करते हैं कि प्रेस क्लब अपने रचनात्मक कार्यों के जरिए अपनी प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा |
शहर के श्री राधा कृष्ण भवन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि धमतरी के पत्रकारों ने हमेशा निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से लेखन कर  शासन-प्रशासन और जनता के बीच एक कड़ी के रूप में काम किया है ।उन्होंने प्रेस क्लब के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिए वह अपनी प्रतिष्ठा को बढाते रहेंगे। पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा है कि निश्चित रूप से धमतरी के पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागृत करते रहे है। पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है ।इन्हीं के माध्यम से हमें सूचनाएं मिलती है ।पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कि मीडिया की अपनी एक ताकत हैं।देश मे लोकतंत्र की जड़ो को मजबूत करने का काम मीडिया ने किया है।

महापौर विजय देवांगन ने कहां है  धमतरी के पत्रकारों का विकास कार्यो में हमेशा सहयोग मिलते रहा हैं।  छत्तीसगढ़ शासन के दिव्यांग बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाकर धमतरी के पत्रकारों ने अपनी रचनात्मक छवि बनाई है। दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से जब काम करेगा ,तब ही निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकता है ।यहां के पत्रकारों को मैं मुबारकबाद दूंगा कि वह अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ पालन करते रहे। वरिष्ठ साहित्यकार सुरजीत नवदीप ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देता है। हमारे समाज के नवनिर्माण में उसकी बहुत बड़ी भूमिका रहती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह आयोजित कर  यहां के पत्रकारों ने हम सबको एक मंच पर इकट्ठा किया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखोटिया ने  प्रेस क्लब के सभी साथियों से अनुरोध किया है कि वह एकजुट होकर संगठन को और मजबूत करें।  पत्रकारिता के मूल्यों पर चलते हुए  देश और समाज की सेवा करते रहें। वरिष्ठ पत्रकार भाई अब्दुल रज़्ज़ाक रिजवी ने कहा है कि प्रेस क्लब के बैनर के तले  शहर के  पत्रकारों ने  धमतरी को जिला बनाने की लड़ाई लड़ी और उस में सफल रहे हैं ।इसी तरह ब्रॉडगेज, बड़ी रेलवे लाइन, ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज के लिए भी उन्होंने संघर्ष किया और जल्द ही इसका परिणाम भी सामने आएगा।

कलेक्टर पी एल एल्मा ने  कहा की पत्रकार हमारे अच्छे कार्यों की जहां प्रशंसा करते हैं ,वही हमारी खामियों की समालोचना करके हमें जागरूक भी करते हैं ।उन्होंने आश्वस्त किया है कि पत्रकारों के हित से जुड़ी जो भी मांग होगी, उसे शासन  तक पहुंचा कर पूरा करने का प्रयास करेंगे। पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने कहा कि  कानून व्यवस्था को बनाए रखने में  जिले के पत्रकारी का पूरा सहयोग मिलता है.  पत्रकार अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते रहे।प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीप शर्मा ने अपने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया है कि रचनात्मक कार्यों के माध्यम से प्रेस क्लब अपनी गरिमा को बनाए रखेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भूपेंद्र साहू ने और आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब के महासचिव विशाल ठाकुर ने किया l

इस मौके पर मदन मोहन खंडेलवाल, अशोक पवार, हरमिंदर छाबड़ा ,कामिनी कौशिक, सूर्यप्रभा चेटियार, शरद लोहाना शशि पवार ,राजेश शर्मा,  डॉ प्रभात गुप्ता डॉक्टर संदीप गुप्ता ,सूर्या राव पवार, नीलम चंद्राकर ,तारिणी चंद्राकर, तपन चंद्राकर, रोशन चंद्राकर ,जमाल रिजवी, हाजीअशरफ रोकड़िया, नजीर अली सिद्धकी, यूसुफ रजा सैयद अशफाक हाशमी, आलोक जाधव,दिलावर भाई, ऋतुराज पवार, रानू डागा ,शरद चौबे, अर्चना चौबे, अमरचंद जैन,यूसुफ रज़ा,भरत सोनी, सलज अग्रवाल  मनजीत छाबड़ा, रामू रोहरा, विकास शर्मा, वसीम कुरेशी, राजेंद्र लुंकड़, पंकज महावार,मदन लुणावत ,मेघराज सिंह ठाकुर, सुधीर गुप्ता,शैलेंद्र नाग, रामाधार यादव, नरेश श्रोती, आशीष मिन्नी, प्रेम मगेन्द्र,राजेश रायचुरा,पवन तिवारी,राजेंद्र माहेश्वरी, अभिषेक पांडे,अजय केला, गणेश साहू ,दीपक साहू,किशन मगेन्द्र, ,बसंत सचदेव,देवेंद्र मिश्रा ,दीप नारायण शर्मा उमेश वशिष्ठ,दिलीप देवांगन,अजय देवांगन, मोइन खान गोल्डी, लोकेश साहू, राकेश दीवान, आकाश गोलछा ,ईश्वर देवांगन, दीपक ठाकुर, वीथिका  विश्वास,सुबोध राठी,हेमलाल साहू,विक्रांत शर्मा, नरेश श्रोती, भूपेंद्र निर्मलकर, दादू सिन्हा, विजय साहू, सूरज साहू, अभिषेक मिश्रा, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।