प्रभारी मंत्री के नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

457

धमतरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत दिनों कैबिनेट मंत्रीयो के प्रभार जिला बदलते हुए धमतरी जिला के नए प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया महिला बाल विकास समाज कल्याण को नियुक्त किया गया है। प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात अनिला भेड़िया के प्रथम नगर आगमन पर जिले के कांग्रेसियों द्वारा कांग्रेस कार्यालय में अतिजबाजी, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने ऐतिहासिक स्वागत के लिए प्रसन्नता व्यक्त की आगे कहा कि धमतरी नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद, कुरूद नगर पंचायत, जनपद पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई. प्रभारी मंत्री ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों तक लेकर जाने की बात कार्यकर्ताओं से कही. साथ ही धमतरी जिला के विकास को एक नया आयाम दिया जाएगा. आने वाला विधानसभा चुनाव के लिए हमें अभी से तैयार होना होगा. हम पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. जिले के विधानसभा सीट को जीतकर पूरे पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने प्रभारी मंत्री का जिले के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन करते हुए प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में आने वाला विधानसभा चुनाव जितने की बात कही और कहा कि जिले की पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता से कार्य कर रही है इसी का परिणाम है कि हम अभी विगत चुनाव में जीत हासिल किए हैं।

सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग राजकुमारी दीवान ने अनिला भेड़िया के प्रभारी मंत्री बनने पर महिला सशक्तिकरण की बात कही पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने धमतरी के विकास कार्यों में तेजी के साथ प्रशासनिक कार्यों में कसावट आने की बात कही महापौर देवांगन ने निगम परिवार की ओर से प्रभारी प्रभारी मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहां की धमतरी के निगम में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है प्रभारी मंत्री जी के नेतृत्व में नगर के विकास को एक नए आयाम देंगे कार्यक्रम को लक्ष्मीकांता साहू, मोहन लालवानी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने व आभार जिला महामंत्री आलोक जाधव ने किया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक सिहावा लक्ष्मी धु्रव, अ.ज.जा. आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दिवान, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, लक्ष्मी कांता साहू, आलोक जाधव, सलीम रोकड़िया, आनंद पवार, नीलम चन्द्राकर, अनुराग मसीह, गंुजा साहू, ज्योति ठाकुर, नीतू साहू, गोपाल शर्मा, अरविंद दोषी, विनोद जैन, हरमिन्दर छाबड़ा, करण चन्द्राकर, कैलाश प्रजापति, घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, डीहूराम साहू, आशीष शर्मा, आकाश गोलछा, अखिलेश दुबे, भूषण साहू, राजेश साहू, असरफ रोकड़िया, गोविंद साहू, राजेन्द्र सोनी, जानसिंग यादव, तारिणी चन्द्राकर, कृष्णा मरकाम, नरेश जसूजा, हेमन्त साहू, योगेश लाल, विद्यादेवी साहू, सूर्यप्रभा चेट्यिार, सोहद्रा साहू, चन्द्रकला नेताम, राजेन्द्र ठाकुर, अम्बिका सिन्हा, आशीष थिटे,राजेन्द्र देवांगन, मोहित देवांगन, वसीम कुरैशी, खिलेश्वरी साहू, विक्रांत शर्मा, केन्द्र कुमार पेंदरिया, राजेश पाण्डेय, ममता शर्मा, नीलू पवार, सविता कंवर, अवैश हासमी, पेखन लाल, निखिलेश देवान, राजेश चन्द्राकर, उदित नारायण साहू, तोमेश साहू, तोगु गुरूपंच, शुभम साहू, वीरू महाजन, नरेन्द्र सोनवानी, राजू साहू, होमेन्द्र साहू, तनवीर कुरैशी, विक्रांत पवार, संदीप धु्रव, खेमराज चन्द्राकर, अम्बर चन्द्राकर, टेश्वर सिंह धु्रव, गौरी शंकर पाण्डेय, युवराज शर्मा, देवेन्द्र जैन, अरूण चैधरी, दिपक सोनकर, राजेश ठाकुर, सूरज गहरवार, लखन पटेल, पोषण साहू, दुष्यंतराव घोरपड़े, गुरूगोपाल गोस्वामी, पंकज जोशी, ढेलूराम बंजारे, योगेश शर्मा, डाॅ. गिरीश साहू, चोवाराम वर्मा, यालेश सिन्हा, अंशु सोनी, गणेश्वरी कामड़े, दयाराम साहू, हेमन्त सिन्हा, कुणाल गायकवाड़, सोमेश मेश्राम, गीतराम सिन्हा, वसीम खिलची, नजीर अली सिद्दकी, चन्द्रहास साहू, चन्दू साहू, सत्यवान धु्रव, पुनीतराम सिन्हा, उमाशंकर साहू, शास्त्री सोनवानी, शांति सपहा, रेखा साहू, विजय गिरी गोस्वामी, चुनकेश्वर नागेन्द्र, आशुतोष खरे, नारद धु्रव, छबिलाल सिन्हा, ललित यादव, राजेन्द्र यादव, खुबलाल साहू, नीलकंढ साहू, नील सागर, नीलमणी साहू, अवधेश पाण्डेय, भागी निषाद, कुलेश्वर देवंागन, गौतम वाधवानी, खेमलाल साहू, मोहम्मद फरीद खान, सलीम गौस, तिलकराज सोनकर, सलीम तिगाला, छन्नू चन्द्राकर, टिकाराम साहू, ओमप्रकाश सेन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।