पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न सेवा कार्य करेंगे कांग्रेसी

306

धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 मई 2021, शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 30 वी पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न जनहित के कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

राजीव गांधी पुण्यतिथि मनाने के संबंध में आवश्यक रूप रेखा बनाने जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, महामंत्री जाधव के द्वारा कांग्रेस संगठन के सभी ब्लॉक अध्यक्षों की आवश्यक मीटिंग कांग्रेस कार्यालय में लिया गया। जिसमें राजीव गांधी जी के 30 वा बलिदान दिवस के अवसर पर इस कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नियम अनुसार जनहित के कार्य ब्लॉक स्तर पर किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिसमें 21 मई मास्क व साबुन वितरण कार्यक्रम जिसमे प्रति ब्लॉक 500 मास्क व 100 साबुन का वितरण किया जाना है जो स्थानीय स्तर पर संचालित स्व सहायता समूह या गोठान समूह से खरीदी की गई हो, 22 मई आवश्यक दवाइयों का किट वितरण कार्यक्रम, 23 मई जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्यक्रम, 24 मई पंजीयन कार्यक्रम जिसमें प्रदेश में चलाए जा रहे हैं टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ कोरोना मुफ्त अभियान चलाते हुए 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण लगाए जाने हेतु प्रेरित करते हुए उनको पंजीयन किया जाना है। जिसमे आज आवश्क सामग्रियों का वितरण ब्लॉक अध्यक्ष को किया गया।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कांग्रेजनों से अपील की है की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने कार्यालय, घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मनाते श्रद्धा सुमन अर्पित करें व साथ ही माननीय श्री भूपेश बघेल सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई 2020 को शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर धान/मक्का एवं गन्ना (रबी) फसल हेतु 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीडीबी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान राशि की प्रथम किस्त और उनके खातो में हस्तांतरित की जायेगी। कृपया आप से आग्रह है कि किसान भाइयों के हित में राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई राजीव गांधी किसान योजना का प्रचार प्रसार करेंगे।