पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया ध्वजारोहण

217

शहीद जवानों के परिजनों से सौजन्य भेंटकर पूछा कुशलक्षेम

धमतरी । राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस के सुअवसर पर आज पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस कार्यालय धमतरी में ध्वजारोहण किया, गार्ड ऑफ आनर एवं राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दिए।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण कुमार जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम श्रीमती सारिका वैद्य , रक्षित निरीक्षक श्री के.देवराजू एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

पुलिस कप्तान ने शहीद जवानों के परिजनों से चर्चा करने की मंशा जाहिर की। परेड ग्राउंड एकलव्य खेल मैदान परिसर से शहीद जवानों के परिजनों को आदर पूर्वक रक्षित केंद्र धमतरी के सभा हाल में आमंत्रित करते हुए लाया गया। जहां पुलिस अधीक्षक धमतरी ने उपस्थित परिजनों का कुशल-क्षेम पूछते हुए सम्मानित किया। साथ ही उनसे चर्चा कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उन्हें अवगत करायें, समस्या का त्वरित यथोचित निराकरण किया जाएगा। तत्पश्चात भोज उपरांत शहीद जवानों के परिजनों को सादर व सकुशल उनके निवास पहुंचाया गया।