निगम के कोटने से बुझेगी बेजुबान जानवरों की प्यास,महापौर विजय देवांगन के हाथो बेजुबांन जानवरो के लिए कोटना वितरण किया गया

587

निगम के कोटने से बुझेगी बेजुबान जानवरों की प्यास ,गर्मी में प्यास से बैचेन होने वाले बेजुबान जानवरो को मिलेगी राहत महापौर विजय देवांगन के हाथो बेजुबांन जानवरो के लिए कोटना वितरण किया गया , महापौर के निर्देश पर बेजुबान जानवरो के लिए नगर निगम धमतरी का सराहनीय पहल ,शहर के 40 वार्डो में अब जानवरो को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा – हाशमी

धमतरी – आम लोगो को पेयजल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था के साथ ही निगम का ध्यान बेजुबान जानवरों की भी प्यास बुझाने की ओर है, इसके लिए कोटना वितरण की शुरुआत कर दी गयी है। गर्मी में प्यास की शिद्दत से भटकने वाले बेजुबान जानवरो के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही पहल की लोगो ने सराहना की है।

विदित हो कि गर्मी में नगर पालिक निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था बेहतर रखने महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी समय समय पर बैठक लेकर अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित कर जहां पानी की,लीकेज की समस्या होती है तत्काल कार्रवाई करने और मोटर पंपों की खराबी पर भी जल्द मोटर पंप सुधरवा कर या मोटर पंप नया लगाकर वार्ड वासियों की पानी की समस्या का जल्द समाधान करने कहा गया है इंसानों के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था के साथ साथ बेजुबान जानवरो के लिए भी महापौर विजय देवांगन, आयुक्त,सभापति अनुराग मसीह के निर्देश एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के सुझाव पर नगर पालिक निगम द्वारा पिछले वर्ष 100 नग कोटना वितरण किया गया था और इस वर्ष भी 250 नग कोटना वितरण की शुरुआत आज महापौर विजय देवांगन,जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,एवं एम आई सी मेम्बरो और पार्षदों के हाथों बेजुबान जानवरो के लिए कोटना वितरण किया गया।महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पहले हर तालाब, कुआं,और हैंड पंपो के आसपास पानी भरा रहता था और पहले हर एक घर के आसपास बेजुबान जानवरो के लिए कोटना रखकर हर रोज़ पानी भर कर रखते थे।अब तालाबों में कहीं पानी रहता है कहीं नहीं रहता एवं हैंड पम्पो की संख्या भी नहीं के बराबर है और कुंआ भी देखने नहीं मिलता पहले की तरह अब हर घर में बेजुबान जानवरो के पानी पीने की उचित व्यवस्था नहीं हो पाती ऐसे में बेजुबान जानवरो के पानी पीने के लिए कोटना वितरण अवैश हाशमी द्वारा पार्षद रहते हुए एवं शहर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के समय से कई वर्षो से करते आ रहे हैं और अब नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष के पद में रहते हुए इन्होने बेजुबान जानवरो के पानी पीने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा कोटना वितरण का सुझाव दिया जो वाकई सराहनीय सेवा वाला कार्य है।जिस पर आज नगर पालिक निगम द्वारा कोटना वितरण किया जा रहा है जिससे बेजुबान जानवरो को भरी गर्मी में शहर में पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और कोटना में पानी भरा रखने के लिए हम और हमारे सभी पार्षद और शहरवासी इस नेक कार्य में सहयोग करेंगे। जिससे बेजुबान जानवरो को समय समय पर पानी उपलब्ध होगा। नगर पालिक निगम के जल घर में आज कोटना वितरण किया गया।इस मौके पर नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने कहां महापौर विजय देवांगन ने शहर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने समय समय पर अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवाश्यक निर्देश देते हैं इंसानों के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था के साथ बेजुबान जानवरो को भरी गर्मी में पीने का पानी के लिए कोटना वितरण करना धमतरी नगर पालिक निगम का सराहनीय पहल है।नगर निगम धमतरी के आज कोटना वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर विजय देवांगन के साथ जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंद्रिया,पार्षद दीपक सोनकर,ममता शर्मा,नीलू पवार,पूर्णिमा गजानंद रजक,अज्जू देशलहरे,सूरज गहरवाल,ईश्वर सोनकर,सोमेश मेश्राम एवं सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर,खगेश कुमार,स्वाद गुल,रामनरायण,सतीश आदि उपस्थित थे।