नवनिर्मित राजीव भवन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल लोकार्पण

230

धमतरी  । राजीव भवन का शुक्रवार 20 अगस्त को विधिवत वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंडिया, चंदन यादव सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सप्तगिरी शंकर उल्का सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, रामगोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रवि घोष प्रभारी महामंत्री, चन्द्रशेखर शुक्ला महामंत्री कार्यालय प्रशासनिक, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा, धमतरी जिला संगठन प्रभारी द्वारकाधीश यादव थे | वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उद्बोधन बाद छग प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के बाद प्रत्येक जिले में राजीव भवन बनाने का सपना प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखा था, जो अब साकार होता नजर आ रहा है ।

पार्टी भवन बनने से संगठन का पूरा कामकाज और अच्छे से संपन्न हो पाएगा। सभी वरिष्ठों ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा बनाए गए तकनीकी युग युवाओं के लिए मार्गदर्शक बना है। इस कार्यक्रम के बाद धमतरी राजीव भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को जिले के संगठन प्रभारी द्वारकाधीश यादव, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि वे आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे, जिन्होंने भारत को नई पहचान दी । नई तकनीकी, नई संचारक्रांति के जरिए युवा आज छलांग लगा रहे हैं। जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि राजीव भवन को बहुत ही कम समय में तेजी के साथ तैयार करने में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, आनंद पवार, तपन चन्द्राकर, भोपाल राव पवार के पूरे परिवार के सदस्यों के अलावा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है जिसके कारण राजीव भवन ने मूर्त रूप ले लिया है । इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लेखराम साहू, अंबिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, पंकज महावर, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, आनंद पवार, अनुराग मसीह, राजकुमारी दीवान, शशि गौर, कविता बाबर, सलीम रोकड़िया, आलोक जाधव, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, तपन चन्द्रकार, रजत जसूजा, तारिणी चन्द्राकर, सुरेन्द्र साहू, घामेवरी साहू, गौरीशंकर पांडेय, विजय गोलछा, कृष्ण कुमार मरकाम, राजा देवांगन, मुकेश कोसरे, घनश्याम साहू, सुलतान राव पवार, कैलाश प्रजापति, अरविंद दोशी, मदनमोहन खंडेलवाल, हेमंत साहू, लक्ष्मीकांता साहू, देवेन्द्र अजमानी, हरमिंदर छाबड़ा, गोपाल शर्मा, ईश्वरी पटवा, चन्द्रकला नेताम, सूरज गहरवाल, विनोद जैन, रमेश पांडेय, बॉबी पवार, लुकेश्वरी साहू, सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, गिरिश साहू, राजेश साहू, अरूण चौधरी, आशीष बंगानी, देवव्रत साहू, गुरूगोपाल गोस्वामी, तिलक सोनकर, दयाराम साहू, प्रभा श्रीवास्तव, गीतराम सिन्हा, विशाल शर्मा, सरिता यादव, आशीष थिंटे, कामिनी कौशिक, सुधीर बल्लाल, यूसुफ रिजवी, नूर मोहम्मद मेमन, तनवीर कुरैशी, अवैश हाशमी, दुष्यंत घोरपड़े, कुणाल गायकवाड़, तरूण राय भवन के निर्माणकर्ता ठेकेदार पराग दोशी एवं अशोक खंडेलवाल आदि मौजूद थे ।