नगरी के ग्राम भैसा मुंडा के जंगल में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़

18

धमतरी | जिले के नगरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसा मुंडा के जंगल मे सुरक्षाबलो और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है इस मुठभेड़ मे एक नक्सली के मारे जाने की भी आयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसा मुंडा के जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी धमतरी डीआरजी गरियाबंद की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।जहां एक नक्सली के ढेर होने की खबर है,वही मुठभेड़ अभी लगातार जारी है।