Home Crime देसी शराब बेचते युवक रंगेहाथ पकड़ाया

देसी शराब बेचते युवक रंगेहाथ पकड़ाया

 19 पौवा  देसी मदिरा प्लेन व  रकम बरामद

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु के कुशल नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने लगातार अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में  19 august की रात्रि करीबन 09.30 बजे  पुलिस को सूचना मिली कि प्राइमरी स्कूल पास गली हटकेसर वार्ड में एक व्यक्ति अवैध रूप से  शराब  की बिक्री कर रहा है।  मौके पर घेराबंदी करते हुए रमेश देवांगन पिता दुखु राम देवांगन निवासी हटकेसर धमतरी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया |  उसके कब्जे से एक सफेद कत्था रंग के थैला में 19 नग सीलबंद देसी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 180ml भरी हुई व बिक्री रकम  240 बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version