धमतरी | थाना प्रभारी अर्जुनी उमेद टंडन को मोबाइल से मथुराडीह बीट के जंगल नर्सरी में शव दफनाने की सूचना मिली | श्री टंडन ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे को दी | जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची |
कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घटनास्थल का उत्खनन किया गया। जिस भैंस का मृत पड़वा दिखा| इस संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की गई | ग्रामीण दौवा सतनामी ने बताया कि करीबन 8 दिन पूर्व उसकी भैंस ने पड़वा को जन्म दिया था | बीमारी के कारण मौत हो जाने से उसके शव को यहां दफन किया गया |