Home Local पुलिस कर्मियों ने ली सदभावना की शपथ

पुलिस कर्मियों ने ली सदभावना की शपथ

धमतरी | सदभावना दिवस पर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टाफ को शपथ सदभावना की शपथ दिलाई गई|  20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  राजीव गांधी के जन्म दिवस को “सदभावना दिवस” के रूप में मनाया जाता है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सद्भावना दिवस मनाये जाने के उद्देश्य को बताते हुए शपथ दिलाई गई कि हम सभी जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषाओं का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच बिना किसी प्रकार के मतभेद बातचीत संवैधानिक माध्यम से सुलझाने एवं सदभाव को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे सहित पुलिस कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version