देश के कोने कोने की प्रतिभाओं को ढूंढ उन्हें पहचान देने का प्रमुख माध्यम बना मोदी जी के मन की बात – रंजना साहू

140

भानुप्रताप उपचुनाव के चुनावी माहौल में आज ग्राम भोथा चारामा में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ मा.मोदी जी के मन की बात सुनी विधायक ने

धमतरी । भानुप्रतापपुर उपचुनाव के चुनावी माहौल में आज चारामा मंडल के अंतर्गत ग्राम भोथा में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने श्रवण किए, विधायक ने मन की सुन कर कहा कि देश के कोने कोने की प्रतिभाओं को ढूंढ उन्हें पहचान देने का प्रमुख माध्यम मोदी जी के मन की बात बन गई है ।

इसमें देश के कोने-कोने से लोगों को जोड़कर प्रत्येक माह में संपूर्ण भारत देश को एकता के सूत्र में बांध देते हैं, दूरस्थ अंचलों में मोदी जी के मन की बात को पहुंचा कर देश के अनेक प्रतिभाएं जो वनअंचलों में छुपे हुए रहते हैं उनको निखारने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम मोदी जी की मन की बात बन गई हैं। इस अवसर पर विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू जी के साथ शिवदत्त उपाध्याय , महावीर मंडावी, प्रीतम साहू, थानसिंग साहू , घनश्याम जैन, माधव चक्रधारी,धर्मराज जैन सहित बूथ के समा. कार्यकर्ता मातृशक्ति जन उपस्थित रहे। उपस्थित मातृशक्तियो व कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भारत के उत्कृष्ट प्रतिभाओं का भारतीय पटल पर रखते हुए उनके मनोबल को और मजबूत तो करता ही है साथ ही लोगो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।