देश की विकास यात्रा में अपनी भागीदारी निभाने धमतरी की युवा पीढ़ी का प्रशासनिक करियर में चयनित होना हमारे लिए गर्व की बात – रंजना साहू

141

यूपीएससी में चयनित धमतरी के छात्रों का विधायक ने किया सम्मान

धमतरी | संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम कल घोषित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने भी अपना विशेष स्थान अंकित किया है,और धमतरी के छात्र छात्राओं ने भी इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है धमतरी के ईशु अग्रवाल,प्रखर चंद्राकर एवं कु पूजा साहू ने चयनित होकर धमतरी का परचम लहराया है,उक्त चयनित छात्रों का विधायक रंजना साहू द्वारा घर पहुंच कर सम्मान किया गया।

जिले को गौरवान्वित करने वाले इन छात्रों का सम्मान कर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा युवा पीढ़ी पर ही भारत के विकास को नई दिशा देने की जिम्मेदारी है जिसमें धमतरी की भागीदारी होना बहुत ही सुखद और सौभाग्य की बात है,भारत की विकास यात्रा में अपनी भागीदारी निभाने धमतरी की युवा पीढ़ी का प्रशासनिक करियर में चयनित होना धमतरी सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है,दिन रात एक कर पूर्ण प्रतिबध्दता और लगन के साथ मेहनत कर इस मुकाम को हासिल करने वाले इन छात्रों की निष्ठा को भी नमन है,यूपीएससी जैसी बहुत कठिन परीक्षा में लाखों लोग परीक्षा में भाग लेते हैं किंतु बहुत कम लोगों का इसमें चयन होता है,कई बार असफलताओं का सामना करने के बावजूद अपनी निष्ठा और लगन में बिना कोई कमी लाये लक्ष्य के प्रति सजगता से लगे रहने के परिणामस्वरूप यह उपलब्धि इन छात्रों ने पाई है,निश्चित ही इनकी मेहनत के परिणाम से नई पीढ़ी भी प्रेरणा लेकर ऐसे ही मेहनत करेगी,छात्रों की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी उपलब्धि है उनके और उनके परिवार के साथ साथ धमतरी और छत्तीसगढ़ के लिए भी ये गर्व की बात है।
उक्त गौरवमयी क्षण में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी,भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर,जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू,भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी कीर्तन मीनपाल,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,रत्नाबांधा सरपंच शंकर नेताम उपस्थित रहे।