दूषित पानी पीने से हरदीभाठा के 50 – 60 लोग हड्डी रोग से पीड़ित

152

पूर्व विधायक श्रवण मरकाम के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मंडल प्रभावितों से मिल उनका हाल चाल जाना

धमतरी/नगरी | विकासखंड मुख्यालय नगरी से महज 2 किलोमीटर स्थित ग्राम पंचायत हरदीभाठा के आवास पारा वार्ड क्रमांक 4 में लगभग 50-60 परिवार निवासरत है इस मोहल्ले में कम से कम 50 से 60 लोग हड्डी रोग से पीड़ित हैं।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यहां के पानी के कारण कई लोगों का हड्डी तेढ़ा मेढ़ा होता जा रहा है कई लोग पुरी तरह से विकलांग हो चुके हैं। ग्रामीण वृहत समस्या से यहां के लोग गुजर रहे हैं।कई घरों की स्थिति यह है कि इस बीमारी से ग्रसित होने के चलते घर में कोई कमाने वाले नहीं हैं।उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।ग्रामीणों से चर्चा करने पर बताया कि कई लोग पूरी तरह से विकलांग हो चुके हैं और कम से कम 5 से 7 लोगों की इसी बीमारी से मृत्यु हो चुकी है लेकिन आश्चर्य का विषय यह है कि इतने बड़े समस्या से गुजर रहे ग्रामीण परेशान हैं।लेकिन शासन प्रशासन में बैठे हुए लोग गांव के इस समस्या से बेखबर हैं।ग्राम के सरपंच इस मामले में जरा भी ध्यान नहीं देता है केंद्र सरकार के द्वारा नल जल योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा के तहत पानी सप्लाई का कार्य किया गया उसे भी उसी मोहल्ले के नल से जोड़ दिया गया जिससे ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना के माध्यम से अन्य मोहल्ले से पानी पानी सप्लाई दिया जाता तो लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाती लेकिन ऐसा नहीं किया गया विगत दिनों इस मामले में शिकवा शिकायत करने पर बाजू में ही एक बोर और कर दिया गया जो कि सूखा है|

जिसमें पानी नहीं है।इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अन्य मोहल्ले से पानी लाने की जरूरत है कल भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मोहल्ले में पहुंचे थे जिसमें पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रकाश बैस,जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,भाजपा नेता दुर्गेश गंजीर इस दौरान ग्रामीणों ने अपना समस्या बताया।जिसमें घर घर जाकर के लोगों से चर्चा किए तो बताया कि कम से कम 48 से 50 लोग इस समस्या से ग्रसित हैं।जिसमें बच्चे से लेकर जवान बूढ़े सभी इस समस्या से पीड़ित हैं भाजपा नेताओं ने इस दौरान सोनाबाई ध्रुव,लहर मरई,बलिराम मरई,पतिराम निषाद, भुनेश्वर मरकाम,ममता मरकाम अनसूया निषाद,राधेलाल ध्रुव,चैती बाई ध्रुव,त्रिभुवन पटेल ऐसे अनेक लोगों से मुलाकात किए इस दौरान सभी पीड़ितों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है कम से कम 8 से 10 लोग ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से विकलांग हो गए हैं।उनके पास रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उनके घर में कमाने वाले नहीं हैं पूछने पर बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक दिन सर्वे किया गया जिसमें भी सभी पीड़ितों के घर स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं पहुंचा जबकि स्वास्थ्य विभाग को सर्वे करके तत्काल जो लोग विकलांग हो चुके हैं उनके लिए विकलांग सर्टिफिकेट बना कर शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराया जाना चाहिए।पानी के समस्या से जूझ रहे यहां के ग्रामीणों को अन्य मोहल्ले से पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए और जो लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं उनके इलाज की समुचित व्यवस्था भी शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है जो तत्काल उन्हें उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ एस के ठाकुर ने “छत्तीसगढ़” से चर्चा करते हुए बताया कि पानी में संभवतया फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के चलते यह समस्या आ रही है। पानी के सैंपल लेकर जांच हेतु लैब भेजा गया है।वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मैंने अपने विभागीय कर्मचारियों को सोलर पंप बंद करवाने भेजा थे जिसे ग्रामीण बंद करने से मना कर रहे है।इसी के चलते हमने इस मोहल्ले में नए बोर खनन करवाया है जिसमें पानी नहीं निकल रहा है। फिर मैंने पाइप लाइन वालों से बात किया। एक – दो दिन में दूसरे मोहल्ले के बोर से पाइप लाइन के माध्यम से प्रभावित मुहल्ले में पाइप लाइन के माध्यम से पीने की पानी पहुंचाई जाएगी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्रीय विधायक कुछ दिन पूर्व यहां आए थे तब ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी उन्होंने इस मामले की जांच कराने की बात कहीं है।भाजपा नेताओं ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस बीमारी के चलते जितने लोगों की मृत्यु हुई है शासन से उनको मुआवजा मिलना चाहिए।
खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी डॉ.डी आर ठाकुर ने “छत्तीसगढ़” से चर्चा में बताया कि ग्राम हरदीभाठा के ग्रामीणों को शिकायत पर मैंने स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच करा पानी का सैंपल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भेजा है।आगे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की वजह का पता चल पाएगा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीशप्रकाश सिंह ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा हुई है हरदीभाठा ग्राम के बच्चों के दाँत के पीलेपन होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल स्वास्थय विभाग से चर्चा कर , कल बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है.। बच्चे नियमित स्कूल जा रहे हैं।