दिलीप पटेल सर्वसम्मति से बनाए गए रामलीला मंडली के जिलाध्यक्ष

353

धमतरी |  ग्राम दर्री में छत्तीसगढ़ श्री कृष्ण रामलीला मंडली संघ जिला धमतरी का गठन के संबंध में एक आवश्यक बैठक  रामलीला चौक में आयोजित किया गया जिसमें धमतरी जिला के सभी रामलीला मंडलीयो के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और पंडित श्री परमानंद शुक्ला जी के मार्गदर्शन में जिला के संरक्षक के लिए दयाराम साहू दर्री, शिवकुमार दर्री, नीलकंठ साहू आमदी, ललित शुक्ला दर्री बनाए गए

साथ ही जिलाध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से दिलीप पटेल आमापारा धमतरी को बनाया गया उपाध्यक्ष गीता राम साहू भरदा वाले को सचिव डॉ मनोहर लाल चक्रधारी दर्री कोषाध्यक्ष नारायण लाल सोनवानी बोरिद खुर्द सलाहकार आरती प्रसाद साहू को सर्वसम्मति से बनाया गया इसके पश्चात मंच के संरक्षक दयाराम साहू ने कहा कि वर्तमान में आज किस प्रकार रामलीला नाटय कला को जिस प्रकार आज लोग भूल रहे हैं जिस प्रकार यह कला अपना अस्तित्व खो रही है इसे इसका संरक्षण नितांत आवश्यक है

संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि कि वास्तव में जिस प्रकार हमारी छत्तीसगढ़ की यह विधा विलुप्त होती जा रही है यह चिंता का विषय है और इसका हम सब संज्ञान में लेकर इस विधा को जिंदा रखना और इसका प्रचार प्रसार करना हम सबका कर्तव्य है और निश्चित रूप से आप सभी का सहयोग रहा तो आने वाले समय में यह विधा फिर अपने एक वास्तविक स्वरूप में अवश्य आएगी इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा सभा में आए हुए कई प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखें जिनमें ललित शुक्ला, नीलकंठ साहू, मुकेश पटेल, शिवकुमार, गजानंद मीनपाल (अधिवक्ता ) कार्यक्रम में उदयराम सिन्हा श्रवण कुमार सिन्हा बेलतरा गुलाप राम, प्रहलाद पटेल विजय शर्मा गजेंद्र धीवर आमापारा से लोकेश्वर राम साहू बकोरी, सेवकराम नेताम बोरिद खुर्द देवेंद्र कुमार साहू योगेश्वर साहू खरेंगा, हेमलाल साहू युवराज साहू एवं बड़ी संख्या में रामलीला मंडली के कलाकार साथी गण इस बैठक में सम्मिलित हुए
उपरोक्त जानकारी के द्वारा प्रेषित