थाना प्रभारियों को दिया गया चार्ज धमतरी टीआई भुनेश्वर नाग नगरी भेजें गए

192

धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से थाना प्रभारी धमतरी के निरीक्षक भुनेश्वर नाग को थाना नगरी एवं नव पदस्थ निरीक्षक  शेर सिंह बंदे को थाना सिटी कोतवाली का चार्ज दिया गया एवं थाना सिहावा के उपनिरीक्षक गेंद लाल साहू को थाना सिहावा से थाना खल्लारी पदस्थ किया गया।