थाना कुरूद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार

122

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध कारोबारियों पर शख्स कार्यवाही किये जाने के दिये हैं निर्देश

धमतरी । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लगातार सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ, सट्टा एवं अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं मुखबिर लगाई गई थी।

उसी तारतम्य में दिनांक 17.11.22 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल क्रं CG04 K 6018 में देशी शराब भटट्टी कुरुद से शराब खरीद कर अवैध रूप से परिवहन करते नारी की और जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम नारी रोड भरदा, कुहकुहा की ओर रवाना हुये कि नयापारा मेन रोड सूर्या पेट्रोल पंप के आगे बड़े नहर पुलिया के पास ग्राम नारी के पास एक सदिग्ध व्यक्ति अपने दो पहिया मोटर सायकल क्रं० CG 04 K 6018 मे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मन्नू चंदेल पिता राजकुमार चंदेल उम्र 30 वर्ष निवासी नारी थाना कुरूद का रहने वाला बताया तथा अपने पास रखे काला रंग के बैग व फीका गुलाबी रंग के प्लास्टिक बोरी अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल कर जवाब देने लगा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने रखे बैग और बोरी के अंदर शराब होना बताये उक्त शराब को समक्ष गवाहों के जप्त कर
आरोपी मन्नू चंदेल ।
थाना कुरूद के अपराध क्रमाक 775/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी -: मन्नू चंदेल पिता राजकुमार चंदेल उम्र 30 वर्ष ग्राम नारी थाना कुरुद जिला धमतरी से
*जप्त संपत्ती*- 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7.200 लीटर कीमली 3200/- रू० एवं 40 पौवा देशी मसाला शराब जुमला 7.200 लीटर किमती 4400/- रू०, जुमला 80 पौवा सीलबंद कुल शराब 14.400 लीटर किमती 7,600/- रूपये एवं फीका गुलाबी रंग के प्लास्टिक बोरी में रखा 100 पौवा देशी मसाला शराब कुल 18 लीटर कीमती 11,000/- रूपये कुल जुमला 180 पौवा शराब जुमला 32.400 लीटर कीमती 18,600/- रू० एवं (एक लाल रंग का मोटर साटर) टीवीएस स्टार सिटी क्रं0 CG 04 K 6018 कीमती 17,000/- रू0 करीबन कुल जुमला रकम 35,600/- रुपये विधिवत समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश साहू,सउनि.अरविंद नेताम, प्रआर.लोकेश नेताम,आरक्षक मनोज साहू, राजू राम साहू,राजू भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।