ट्वीट पर भड़का गुजराती समाज, माफी मांगने की उठाई आवाज, सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी बोले, सत्ता के नशे में चूर हैं विधायक

569

सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी बोले, सत्ता के नशे में चूर हैं विधायक, जातिवाद की कर रही राजनीति, पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने ट्वीट कर किया पलटवार, पूछा- महात्मा गांधी, सरदार पटेल ने क्या बेचा?

रायपुर। सर्व गुजरती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने शकुंतला साहू के ट्वीट को समाज का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता मैं उनके द्वारा  ट्विटर अकाउंट पर लिखे बयान “गुजराती है उसके खून में व्यापार हैं देश को तो बेचकर ही मानेगा।“ के खिलाफ पूरे गुजराती समाज की ओर से विधायक शकुंतला साहू द्वारा बयान का खंडन करने और समाज के लोगों से माफ़ी मांगने की मांग करता हूँ और यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ पुलिस थाने में सामाजिक भावनाओं को आहत करने और अपमानित करने के खिलाफ पूरे प्रदेश में गुजराती समाज के सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी। प्रीतेश गांधी ने कहा कि विधायक सत्ता के नशे में चूर है. वह समाजिक द्वेष फैलाने की कोशिश कर रही हैं. वह जातिवाद की राजनीति कर रही हैं. बतौर जनप्रतिनिधि सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना उन्हें शोभा नहीं देता.

प्रीतेश गांधी ने आगे कहा कि गुजराती समाज देश का एक प्रतिष्ठित समाज है जिसने देश के विकास में अपना समुचित योगदान दिया है। इस समाज से कई महापुरुष, महात्मा और देशभक्त हुए हैं जिन्होंने भारतवर्ष की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया। मैं विधायक शकुंतला साहू से पूछना चाहता हूं कि क्या उन सभी लोगों ने भी देश को बेचा है? मैं पूछना चाहता हूं लौह पुरुष सरदार पटेल जी जिन्होंने देश की संप्रभुता और अखंडता को स्थापित रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। स्वामी दयानंद सरस्वती जी जिन्होंने देश ही नही पूरे विश्व को अध्यात्म का बोध कराया, विनोबा भावे जी जिन्होंने भारत की स्वाधीनता में अग्रणी भूमिका निभाई क्या इन्होंने भी देश को बेचा है?

 

प्रीतेश गांधी ने कहा कि विधायक शकुंतला साहू ने केवल गुजराती समाज ही नहीं बल्कि ऐसे कई महापुरुषों और महानायकों का जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दिए उन सभी का अपमान किया है।