जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 7 सीटों पर सीधा मुकाबला

561

धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत धमतरी की सभी 13 सीटों के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन के साथ नामों की सूची जारी कर दी गई है। अंतिम दिन तक 23 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया। इस तरह अब 40 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा क्षेत्र क्रमांक दो अनुसूचित जाति महिला सीट के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में हैं, क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण अनुसूचित जाति महिला के लिए हुआ है। इसलिए इस सीट से चुनाव लडऩे तथा इसके परिणाम को लेकर सबकी निगाह लगी हुई है। 7 सीटों में कांग्रेस और भाजपा के समर्थित उम्मीद्वारों की बीच सीधा मुकाबला है। यहां 2-2 प्रत्याशी हैं । 3 सीटों में तीन-तीन प्रत्याशी तथा दो क्षेत्रों में चार-चार प्रत्याशी खड़े हुए हैं । अंतिम दिन एक दूसरे को मनाने के लिए दौर चलता रहा । क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस के संजय चंद्राकर ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 7 से जीवराखन साहू ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। सभी को चिन्ह आवंटित हो चुका है। प्रचार में प्रत्याशी जुड़ जाएंगे। जिला पंचायत धमतरी क्षेत्र क्रमांक 1 से भीमदेव साहू (भाजपा दो पत्ती) निवासी कोर्रा कुरूद,  गोविंद साहू (कांग्रेस उगता सूरज) निवासी गुजरा धमतरी, क्रमांक 2 अन्नपूर्णा देवी पाटले (दो पत्ती) निवासी अंवरी कुरूद, कांति अनिल सोनवानी (कांग्रेस उगजा सूरज) निवासी सरबदा कुरूद, करुणा बाई महिलकर(पतंग) निवासी मरौद कुरूद, कुमारी बाई कीर्तन जोशी (छतरी) निवासी थूहा मरौद, कु. लोकेश्वरी लादूराम कुर्रे (गाड़ी) निवासी नवागांव कचना, नीतू तेजेंद्र तोड़ेकर (फावड़ा बेलचा) निवासी चरमुडिय़ा कुरूद, रति धनेश बंजारे (भाजपा बल्ब) निवासी सिर्री कुरूद, रेखा नरेश कोसरे (सिलाई मशीन) निवासी बिरेझर दरबा, संतोषी अनिल बनारसी (चक्की) निवासी कल्ले कुरूर, क्षेत्र क्रमांक 3 से रश्मि नोमेश साहू (भाजपा दो पत्ती) निवासी करगा हसदा नंबर 2, सुमन संतोष साहू (कांग्रेस उगता सूरज) निवासी कोटगांव कुरूद, क्षेत्र क्रमांक 4 से तारिणी नीलम चंद्राकर (कांग्रेस दो पत्ती) निवासी भरदा कुरूद, तृप्ति कुलेश्वर चंद्राकर (भाजपा उगता सूरज) निवासी बगौद कुरूद, क्षेत्र क्रमांक 5 कीर्तन मीनपाल (भाजपा दो पत्ती) निवासी रत्नाबांधा धमतरी, नीशु चंद्राकर( कांग्रेस उगता सूरज) निवासी संबलपुर धमतरी, संजय चंद्राकर (पतंग) निवासी दहदहा कुरूद, क्रमांक 6 से दमयंतीन केशव साहू (भाजपा दो पत्ती) निवासी रिवांगहन भेण्ड्रा, हीना कल्याण सिंह निर्मलकर (उगता सूरज)  निवासी मड़ईभाठा भेण्ड्रा, जयंती जागृत साहू (कांग्रेस पतंग) निवासी रावां तरसीवां, वेदिका साहू (छतरी) निवासी लोहरसी धमतरी, क्रमांक 7 से चुनकेश्वर नागेंद्र (दो पत्ती) निवासी बोरिदखुर्द धमतरी, दयाराम साहू दर्री (भाजपा उगता सूरज) निवासी दर्री खरेंगा, जीवराखन साहू (पतंग) निवासी सारंगपुरी खरेंगा, कविता योगेश बाबर (कांग्रेस छतरी) निवासी खम्हरिया डोमा, क्रमांक 8 से बीणा लोमस सोनबेर (भाजपा दो पत्ती) निवासी हरदी कुंडेल, कुसुमलता तोषण साहू (कांग्रेस उगता सूरज) निवासी परसट्ठी मगरलोड, क्रमांक 9 से कांति कंवर (कांग्रेस दो पत्ती) निवासी सांकरा मगरलोड, सत्यवती नेताम (भाजपा उगता सूरज) निवासी भुरसीडोंगरी नगरी, क्रमांक 10 से अनीता ठाकुर (कांग्रेस दो पत्ती) निवासी कोहका पोस्ट कोलियारी, खूबलाल धु्रव (भाजपा उगता सूरज) निवासी कोटाभर्री बरारी, क्रमांक 11से अनीता धु्रव (दो पत्ती) सलोनी छुही, गौरी फत्तेलाल धु्रव (भाजपा उगता सूरज) निवासी ग्राम छुही, पुष्पलता गणेश राम नेताम (कांग्रेस पतंग) निवासी घोटगांव निगरी, क्रमांक 12 से मीना बंजारे (कांग्रेस दो पत्ती) निवासी गोरेगांव अमाली, राधिका रामदयाल साहू (भाजपा उगता सूरज) निवासी अमाली नगरी, संतोषी जालेश (पतंग) निवासी मेचका सोंढूर , क्रमांक 13 से मनोज कुमार साक्षी (कांग्रेस दो पत्ती) निवासी बोराई घुटकेल, पीला राम कोर्राम (भाजपा उगता सूरज) निवासी ग्राम बरबांधा पो. घुरावड़ है।