जिम्मेदारी से निभा रहे हैं जनता से रिश्ता, महापौर ने 2 साल की उपलब्धियो को बताया कहा निगम में हो रहे विकास के कार्य

243

धमतरी | 15 जनवरी को निगम के सभा गृह में महपौर विजय देवांगन ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर अपने 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियो को बताया उन्होंने बताया की इस 2 साल में शहर में विकास की गति में तेजी आई है और ये सब संभव हो पाया है धमतरी की जनता के सहयोग से उन्होंने धमतरी की जनता का धन्यवाद किया की उन्होंने जो सहयोग किया जिसकी वजह से धमतरी को निगम को अवार्ड मिला और हम आज इस मुकाम तक पहुच पाये है | इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,एमआईसी सदस्य-राजेश ठाकुर, रूपेश राजपूत,अवैश हाशमी,केन्द्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडेय, चोवाराम वर्मा, पार्षद दीपक सोनकर,ममता शर्मा,नीलू पवार, सविता कंवर, एल्डरमैन लखन पटेल,गजानंद रजक,तोमन कंवर एवं पार्षद गण उपस्थित थे |

विकास कार्य
विभिन्न योजना/मदों से स्वीकृत कार्यों की संख्या – 424 कार्यों का संक्षिप्त विवरण -सीसी रोड, बीटी रोड, नाली, भवन, चबूतरा आदि निर्माण सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था तथा विभिन्न मरम्मत -संधारण कार्य कुल स्वीकृति राशि – 28.50 करोड़ रुपए

प्रमुख संपादित कार्य
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में अंबेडकर चौक से नवीन कृषि मंडी, अर्जुनी मोड़ से पावर हाउस एवं पावर हाउस अंबेडकर चौक तक ट्यूबलरपोल स्थापना कार्य पूर्ण – कार्य की लागत राशि – 91.06 लाख रुपए,पौनी पसारी बाजार योजना अंतर्गत शेडयुक्त 41 नग चबूतरा निर्माण कार्य,कार्य की लागत राशि – 52.51 लाख रुपए, बाजार स्थल का विवरण – इतवारी बाजार, हटकेशर वार्ड तुलसी चौक, महात्मा गांधी वार्ड कर्मा चौक एवं सोरिद पुल के पास

अधोसंरचना मद से कुल स्वीकृत कार्य – 232
कुल स्वीकृत राशि – 15.73 करोड़ रुपये
कार्यों का संक्षिप्त विवरण- सीसी रोड, बीटी रोड, नाली, सामुदायिक भवन, कांप्लेक्स आदि निर्माण कार्य,पूर्ण कार्यों की संख्या -102,प्रगतिरत कार्यों की संख्या -14,कार्यादेश /अप्रारंभ जारी कार्यों की संख्या -61,निविदा दर के स्वीकृति की प्रक्रिया में कार्यों की संख्या – 55 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की संख्या -13,कार्यों का संक्षिप्त विवरण आरसीसी नाला/ नाली निर्माण कार्य,कुल स्वीकृति राशि – 6.78 करोड़ रुपये,कार्यादेश जारी कार्यों की संख्या – 09
तृतीय निविदा की प्रक्रिया में कार्यों की संख्या -04

महापौर निधि से स्वीकृत कार्यों की संख्या -27
कार्यों का संक्षिप्त विवरण – सीसी रोड, आरसीसी नाली, चबूतरा, सामुदायिक भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण/ अतिरिक्त सुविधाओं का विस्तार आदि कार्य,कुल स्वीकृत राशि – 1.36 करोड़ रुपये,पूर्ण कार्यों की संख्या – 16,प्रगतिरत कार्यों की संख्या – 08,अप्रारंभ कार्यों की संख्या- 03

विकास शुल्क मद से स्वीकृति कार्यों की संख्या -65
कुल स्वीकृत राशि – 3.20 करोड़ रुपये, कार्यों का संक्षिप्त विवरण – सीसी रोड, बीटी रोड, नाली, सामुदायिक भवन, कांप्लेक्स आदि निर्माण कार्य,पूर्ण कार्यों की संख्या – 23,प्रगतिरत कार्यों की संख्या -03,अप्रारंभ कार्यों की संख्या -10,निविदा/ दर स्वीकृति की प्रक्रिया में कार्यों की संख्या -29

जारी बड़े प्रोजेक्टस/ विकास कार्य
जलावर्धन योजना अंतर्गत – 03 उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य,कार्य की लागत राशि -34.27 करोड़ रुपये,ग्राम मुजगहन में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य,कार्य की लागत राशि – 30.31 करोड़ रुपये
कार्य का उद्देश्य – नदी नालों को प्रदूषण से बचाने हेतु

लिगेसी वेस्ट का निष्पादन कार्य कार्य की लागत राशि – 1.31 करोड़ रुपये,कार्य स्थल – महिमासागर वार्ड ट्रेंचिंग ग्राउंड
कार्य का उद्देश्य – शहर एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड में संग्रहित कचरों का वैज्ञानिक रीति से निपटान

विशिष्ट कार्य
कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु राशि 51लाख रुपए की लागत से नहर नाका के पास मुक्तिधाम में गैस आधारित इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह स्थापना कार्य हेतु कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

नवीन प्रस्तावित कार्य कुल प्रस्तावित कार्यों की संख्या- 47,प्रस्तावित कार्यों की कुल अनुमानित लागत – 69.31 करोड़ रुपये

प्रस्तावित कार्यों का विवरण एवं अनुमानित लागत
01. राज्य प्रवर्तित सांस्कृतिक भवन योजना – 01 नग सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण तथा 04 नग सामुदायिक भवन निर्माण (राशि 2.50 करोड़ रुपये)

02. राज्य प्रवर्तित सरोवर धरोहर योजना – 08 विभिन्न तालाबों का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य (राशि 5.19 करोड़ रुपये)

03. राज्य प्रवर्तित गोकुल नगर योजना – ग्राम सोरम में गोकुल नगर निर्माण
(राशि 1.14 करोड़ रुपये)

04. हाईटेक बस स्टैंड योजना – ग्राम अर्जुनी में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण कार्य
(राशि 6.34 करोड़ रुपये)

05. स्व वित्त पोषित योजना -नागरिक बैंक के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग सह -व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य
(राशि 10.04 करोड़ रुपये)

06. स्व वित्त पोषित योजना -गोल बाजार व्यवसायिक परिसर का उन्नयन कार्य
(राशि 14.70 करोड़ रुपये)

07. अधोसंरचना- स्विमिंग पुल निर्माण कार्य
(राशि 3.60 करोड़ रुपये)

08. ट्रांसपोर्ट नगर योजना- ग्राम चिटोद में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य
(राशि 15.34 करोड़ रुपये)

09. राज्य प्रवर्तित योजना – 08 विभिन्न वार्ड स्थलों में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
(राशि 5.40 करोड़ रुपये)

10. 15वें वित्त आयोग – 06 विभिन्न वार्ड स्थलों में फुटपाथ एवं पथावे निर्माण कार्य
(राशि 1.53 करोड़ रुपये)

11. 15वें वित्त आयोग- 03 विभिन्न स्थलों में स्टार्म वॉटर ड्रेनेज निर्माण
(राशि 0.60 करोड़ रुपये)

12. 15वें वित्त आयोग – नवीन विस्तारित विद्युत खंभों में विभिन्न क्षमताओं के एलईडी लाइट स्थापना
(राशि 0.60 करोड़ रुपये)

13. 15वें वित्त आयोग- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु विभिन्न वाहन एवं मशीनरी क्रय (राशि 0.66 करोड़ रुपये)

14. अधोसंरचना – विभिन्न चौक -चौराहों, उद्यानों एवं तालाबों में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य (राशि 1.38 करोड़ रुपये)

15. अधोसंरचना- चौक चौराहों, उद्यानों एवं प्रमुख मार्गो के सौंदर्यीकरण हेतु एलइडी बोर्ड में “धनहा धमतरी” लेखन /स्थापना कार्य
(राशि 0.11 करोड़ रुपये)
(कुल लागत राशि 69.13 करोड़ रुपये)

अन्य प्रस्तावित कार्य – माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गृह , लोक निर्माण, जेल, पर्यटन तथा धर्मस्व विभाग को जनहित के विभिन्न कार्य वर्ष 2021- 22 के मूल बजट में शामिल करने हेतु पत्र /प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है –

▪️ मुजगहन से रत्नाबांधा चौक धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य पुल पुलिया सहित (4लेन)
अनुमानित लागत राशि – 28.00 करोड़ रुपये

▪️ सिहावा चौक से नहर नाका धमतरी मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य पुल पुलिया सहित (4लेन)
अनुमानित लागत राशि – 26.83 करोड़ रुपये

▪️धमतरी गंगरेल कुकरेल मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य पुल पुलिया सहित (4लेन)
अनुमानित लागत राशि – 28.50 करोड़ रुपये

▪️सिविल कोर्ट पहुंच मार्ग (ग्रामीण मार्ग) चौड़ीकरण मजबूतीकारण कार्य पुल पुलिया सहित
अनुमानित लागत राशि – 2.00 करोड़ रुपये

▪️ सिहावा चौक से नाहर नाका गौरव पथ निर्माण
अनुमानित लागत राशि – 26.83 करोड़ रुपये

▪️सिहावा रोड एफसीआई मोड़ के पास पुल एवं नाली निर्माण कार्य
अनुमानित लागत राशि – 30.00 करोड़ रुपये

इस प्रकार कार्यों का कुल अनुमानित लागत राशि 114.47 करोड़ रुपये

▪️नहर नाका से बिलाई माता मंदिर रामबाग तक एवं बिलाई माता मंदिर से लक्ष्मी निवास चौक गोकुलपुर तक गौरव पथ निर्माण कार्य तथा बस स्टैंड के लिए ग्राम खपरी से पुराना रायपुर धमतरी मार्ग होकर गुजराती कॉलोनी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य

स्वास्थ्य विभाग
▪️ सफाई मित्र चैलेंज में संपूर्ण देश में नगर पालिक निगम धमतरी को 09वां स्थान प्राप्त हुआ।

▪️ नगर पालिक निगम धमतरी ओडीएफ प्लस प्लस सर्टिफाइड हुआ है।

▪️ प्रथम एवं द्वितीय कोरोना काल में महाअभियान से संपूर्ण शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थल, शासकीय कार्यालय, प्राइवेट कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं ,धार्मिक स्थलों आदि को निष्ठा पूर्वक किसी सफाई कर्मचारी को बिना संक्रमित/ नुकसान सैनिटाइजेशन कार्य किया गया।

▪️ कोरोना काल के प्रथम एवं द्वितीय कालखंड में कोविड-19 संक्रमण से शहरी क्षेत्र/ ग्रामीण एवं पड़ोस के अन्य जिलों के मृतकों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित रूप से अंतिम संस्कार किया गया।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वे लोग जिसके परिवारो के सदस्य कोविड-19 से मृत हुए उनके मदद हेतु स्व सहायता समूह के दीदियों द्वारा गोबर से निर्मित गोकाष्ट से अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से कराया गया ।

▪️वर्षा ऋतु में शहर के प्रमुख नाला/नालियों को वर्षा काल से पूर्व प्लानिंग से सफाई कराया गया, जिससे जलभराव अल्प समय के लिए हुआ।
▪️डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 08 नग टाटा एसीई वाहन क्रय कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण परिवहन कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
▪️नगर पालिक निगम धमतरी को इस वर्ष एमएमयू के सर्वश्रेष्ठ संचालन (प्रथम स्थान) हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

▪️ गोधन न्याय योजना के सफल संचालन हेतु आउटलेट मैगजीन द्वारा धमतरी नगर निगम को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

▪️ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम धमतरी अंतर्गत कुल 654 कैंप लगाया गया जिसमें स्लम क्षेत्र में रहने वाले कुल 57365 लोगों का गुणवत्ता पूर्वक निशुल्क इलाज किया जा चुका है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
▪️ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कुल 655 हितग्राहियों का पेंशन राशि स्वीकृत कराया गया है।
▪️ श्रद्धांजलि योजना अंतर्गत परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार हेतु कुल 986 हितग्राहियों को 2000 रुपये प्रति हितग्राही के मान से कुल राशि 19.72 लाख रुपये प्रदान की गई है।

▪️राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत परिवार के कमाऊ सदस्य के मृत्यु होने पर उनके परिवार के सदस्य को परिवार के पालन पोषण हेतु कुल 124 हितग्राहियों को 20,000 रुपये प्रति हितग्राही के मान से कुल राशि 24.80 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।

पेयजल व्यवस्था
▪️ शहर के कई वार्डो में पानी की समस्या का समाधान हेतु 12 नग बोर खनन कर मोटर पंप डलवाया गया है।

▪️ बेजुबान जानवरों के पानी पीने के लिए शहर में 100 नग कोटना का वितरण किया गया।

▪️ टोटी विहीन नलों में 474 नग टोटी लगवाकर जल बचाओ अभियान चलाया गया।

▪️ जल प्रदाय व्यवस्था अंतर्गत 42 नया मोटर पंप 1,3,5,10 एचपी का मोटर पंप क्रय किया गया।

▪️जल प्रदाय व्यवस्था अंतर्गत लिकेज, मरम्मत आदि कार्यों के लिए 02 प्लेसमेंट श्रमिक को जल सेनापति के लिए नियुक्त किया गया है ।

▪️ जल प्रदाय व्यवस्था के तहत 1100 निदान में प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जा रहा है।

▪️ शहर की सुंदरता एवं शहर का वाटर लेवल बना रहे एवं निस्तारी के लिए नहर के माध्यम से प्राकृतिक पानी को कच्चे मार्ग बनाकर शहर के तालाबों में भरा गया –
निकाय क्षेत्र के वार्डो के रमसगरी तालाब, गंगा तालाब एवं कठोली तालाब, मकई तालाब को नहर के माध्यम से पानी भरा गया एवं शहर के विभिन्न तालाबों को भी कच्चे मार्गों के द्वारा भरने का प्रयास किया गया जिससे शहर के ज्यादातर तालाबे लबालब भरा गया जिससे पिछले 2 वर्षों से गर्मी के दिनों में भी शहर के वाटर लेवल बना रहता है एवं निस्तारी की उचित व्यवस्था हो रही है और बेजुबान जानवरों को पानी की सुविधा मिल रही है।

▪️ पीवीसी टैंक 22 नग खरीदकर वार्ड के चौक चौराहों एवं बस्ती में पानी की समस्याओं का समाधान किया गया – जल प्रदाय व्यवस्था हेतु विभिन्न वार्डों के लिए 2000 लीटर 7 नग, 1000 लीटर 10 नग एवं 500 लीटर 5 नग पीवीसी टैंक क्रय किया गया।

▪️ जल प्रदाय व्यवस्था अंतर्गत जी. आई. पाइप लाइन विस्तार कार्य कराया गया।

▪️ जल प्रदाय व्यवस्था अंतर्गत जल शुद्धिकरण संयंत्र के पास 09 एमएलडी क्षमता का नया जल शुद्धिकरण संयंत्र निर्माण कार्य एवं शहर के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन विस्तार और निकाय क्षेत्र के वार्डों में पेयजल आपूर्ति हेतु 03 नग उच्च स्तरीय ओव्हर हेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है।

01. गोकुलपुर वार्ड में उच्च स्तरीय ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण।
02. सुभाष नगर वार्ड, कांटा तालाब उच्च स्तरीय ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य 80% पूर्ण।

03. नवागांव वार्ड उच्चस्तरीय ओवरहेड टैंक का 20% निर्माण एवं कार्य जारी।

▪️ नाली के पानी के संपर्क में आने वाले 400 नग टेपनल कनेक्शनों का शिफ्टिंग किया गया।

▪️ प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की बर्बादी को रोककर उसे उपयोग में लाया गया –
जल शुद्धिकरण संयंत्र में क्लियर वाटर शंपवेल में ओवरफ्लो से लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बह जाता था जिसे पाइप लाइन बिछाकर रा वाटर शंप में लाकर उपयोग में लाया गया जिससे लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद होने से बच रहा है।

राजस्व विभाग
▪️ नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत 01.01. 2020 से 31. 12. 2021 तक 2 वर्षों में 2680 दुकाने स्थापना एवं वाणिज्यिक संस्थाओं को गुमास्ता लाइसेंस जारी किया गया है। जबकि इसके पहले रहे सरकार द्वारा 1 मार्च 2015 से 31 दिसंबर 2019 तक लगभग 4 वर्षों में 2909 गुमास्ता लाइसेंस जारी किया गया था ।

▪️ नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत भवन /भूमि संपत्ति नामांतरण .01.01.2020 से 31.12. 2021 तक 2 वर्षों में 524 संपत्ति नामांतरण प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जबकि इसके पहले रहे सरकार के द्वारा 01 मार्च 2015 से 31 दिसंबर 2019 तक 4 वर्षों में 1272 संपत्ति नामांतरण प्रमाण पत्र जारी किया गया था।

▪️ नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत 40 वार्डों में गरीबी रेखा अंतर्गत जीवन यापन करने वाले 343 परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड एवं सामान्य श्रेणी अंतर्गत आने वाले 898 परिवारों को एपीएल (सामान्य) राशन कार्ड जारी किया जा चुका है। इसी प्रकार 687 राशन कार्डधारी परिवारों के राशन कार्डो में नाम जोड़ने, काटने एवं अन्य सुधार की प्रक्रिया अंतर्गत लाभान्वित किया गया है ।

▪️ शासन की महति पौनी पसारी योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने हेतु निशुल्क 41चबूतरा आबंटन किया गया है ।

▪️छ.ग. शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक की आयु के बेरोजगारों को शिक्षित युवक- युवतियों के स्वयं के रोजगार हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 14 दुकान आबंटित किया गया है।

भवन अनुज्ञा शाखा

▪️ पूर्व में भवन अनुज्ञा जारी करने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण आम नागरिकों को बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था, सालों बीत जाने के बाद भी नक्शा पास /भवन अनुज्ञा जारी नहीं होता था, निगम में हमारी सत्ता बैठने के बाद प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया जिसके कारण कम समय में नक्शा पास /भवन अनुज्ञा जारी किया जा रहा है । जनवरी 2020 से अभी तक 1409 नक्शा पास /अनुज्ञा जारी किया जा चुका है।

▪️ मान. मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2022 से ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है जिसमें घर बैठे ही आम नागरिकों को प्रक्रिया पूर्ण होने पर 1 सेकंड के भीतर भवन अनुज्ञा प्राप्त हो जावेगी। यह सुविधा नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र में बहुत जल्द प्रारंभ की जा रही है।

▪️ पहले जो नागरिक बिना अनुज्ञा /नक्शा पास करवाए मकान बना लिए हैं उनको नियमितीकरण के तहत भवन अनुज्ञा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अतः ऐसे नागरिक जो बिना अनुज्ञा प्राप्त किए भवन निर्माण कर लिए है उन्हें अनुज्ञा प्राप्त करने आमंत्रित किया जाता है।

▪️ निगम क्षेत्र में चिन्हांकित 30 अवैध कालोनियों का नियमितीकरण हेतु कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश में प्रेषित किया गया था, जिसमें से 13 कालोनियों का नियमितीकरण ले-आउट प्राप्त हो चुका है। प्रस्तावित अवैध कालोनियों का नियमितीकरण करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे वहां के भूमि स्वामियों के मकान निर्माण का सपना पूरा हो सकेगा।