जल जन अभियान का शुभारम्भ किया गया |

73

धमतरी । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा जल संसाधन मंत्रालय एवम ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में जल जन अभियान का शुभारम्भ किया गया | पिछले मास 16 फरवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शांतिवन माउंट आबू में इस अभियान का वर्चुअल उदघाटन किया गया |

 इस शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय बहन रुक्तिमा यादव जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत, जिला धमतरी, माननीय भ्राता बी.के.साहूजी सहायक अभियंता, महानदी जलाशय परियोजना ,जल संसाधन विभाग धमतरी, सरिता दीदी संचालिका जिला धमतरी |

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय बहन रुक्तिमा यादव जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत जिला धमतरी ने कहा हमारे जीवन में जल का इतना महत्व है की सुबह से लेकर रात तक हर पल हम पानी का उपयोग करते है |  इस अभियान अवसर पर हम सभी को ये प्रतिज्ञा करनी चाहिए आज से हम पानी की बचत करेंगे,पानी का दुरूपयोग नहीं करेंगे |
माननीय भ्राता बी.के.साहूजी सहायक अभियंता, महानदी जलाशय परियोजना , जल संसाधन विभाग धमतरी ने कहा जल की बर्बादी किसी भी हालत में रोकनी होगी | कई इलाकों में पानी का भीषण संकट है ,पानी के लिए जागरूकता बहुत जरुरी है |
सरिता दीदी ने कहा आईजी हम जल जन अभियान मना रहे है ,वास्तव में जल और जन का बहुत गहरा सम्बन्ध है क्यूंकि बिना पानी के जीवन सम्भव नहीं है |पानी की कमी से मिटटी बंजर होती जा रही है | आज हम सभी मिलकर जल को बचाने की प्रतिज्ञा करेंगे |
कार्यक्रम के शुरुवात में कुमारी वेदिका ने बहुत सुंदर डांस प्रस्तुत किया , ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन ने सभी से प्रतिज्ञा कराई | मंच संचालन कामिनी कौशिक ने किया |