ग्राम सेंचुवा में मानस गान प्रतियोगिता का हुआ समापन

527

धमतरी | ग्राम सेंचुवा में दिनांक 5 मार्च से 7 मार्च तक त्रिदिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का समापन हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेश शर्मा जी समाज सेवी धमतरी थे विशिष्ट अतिथि अर्जुन पूरी गोस्वामी जी एवम श्री बी एस कश्यप थे |

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर संयोजक टीका राम साहू एवम संरक्षक अनिरुद्ध चन्द्राकर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री दयालाल चन्द्राकर संत श्री अनुकरण साहेब जी श्रीमती रम्भा ध्रुव सावित्री कोसरे देवकुंवर ढीमर एवम विकलांग बालिका श्यामा पटेल का साल एवम श्री फल से सम्मान किया गया समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश चन्द्राकर सचिव विनोद रजक उपाध्यक्ष महेंद्र तारक बलराम साहू संरक्षक परस राम साहू ने बताया कि तीन दिनों तक धमतरी बालोद दुर्ग राजनादगांव रायपुर जिला के 20 मानस मण्डली द्वारा रामकथा का सुमधुर गायन एवम वादन से ग्राम राममय हो गए थे ।

उपाध्यक्ष ठाकुर राम साहू सहसचिव नारायण खुटेर गोविंद तारक धनेश ध्रुव हेमलाल यादव फूलसिंग ध्रुव ताराचंद साहू हीरउ राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मानस गान प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान श्री राम मानस प्रचार समिति कबीर मठ नादिया द्वितीय श्रीकृष्ण मानस मण्डली चैनगंज तृतीय जय माँ खल्लारी मानस मण्डली चिरपोटी चतुर्थ झलकत मोंगरा मानस मण्डली चारभाठा एवम पंचम स्थान जयबजरंग मानस मण्डली जनक पुर खिलोरा को प्राप्त हुआ इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान दीपज्योति बालिका मानस मण्डली धनोरा द्वितीय गौरी महिला मानस मण्डली रेंगाकठेरा तृतीय श्री रामचरित मानस मण्डली चारामा एवम चतुर्थ स्थान गीता सन्देश मानस मण्डली बहुरन भेंडरी को प्राप्त हुआ विशेष पुरुषकारो में ब्याख्या में सीताराम मानस मण्डली कोसगोंदी संगीत में संगम मानस मण्डली बोडरा अनुसाशन में मोखा व वेशभूषा में भरदा खुर्द के मानस मण्डली को सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री शम्भु राम चन्द्राकर डॉ चन्द्रहास साहू तुकाराम पटेल की गरिमामय उपस्थिति थी।संचालन डॉ भूषण लाल चन्द्राकर डॉ हीरासिंह साहू सरसोपुरी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के शिव यादव साहू जितेंद्र साहू अगेश्वर साहू छेदन साहू हेमन्त चन्द्राकर राधेश्याम साहू लालगिर गोस्वामी देव गिर गोस्वामी डोमन पटेल सुरेश तारक तन्मय चन्द्राकर शौर्य प्रताप चन्द्राकर टिकेश्वर ध्रुव महिला कमांडो दल के समस्त सदस्यो ग्राम एवम अन्य दानदाताओ व समस्त ग्राम वासियो का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा