गोद ग्राम कंडेल में एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

258

गौरव ग्राम कंडेल में वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया को स्वयं सेवकों ने जाना

धमतरी | गौरव ग्राम कंडेल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के एनएसएस इकाई द्वारा लगाया गया ।जिला संगठक डाॅ ए. एस. साहू, जिला शिक्षा अधिकारी  बृजेश बाजपेई व प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके के निर्देशन में लगभग 50 स्वयंसेवकों ने ग्राम कंडेल के विद्यालय परिसर, बाजार चौक ,महात्मा गांधी गार्डन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, चौक चौराहा, गौठान में जाकर पॉलिथीन एवं कागज को इकट्ठा किया तथा घास फूस व कटीली वृक्षों को साफ किया गया। पूरे ग्राम कंडेल में नारा लगाते व गीत गाते हुए भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।सन 1920 में महात्मा गांधी का आगमन गौरव ग्राम कंडेल में हुआ था |

ऐसे पवित्र भूमि व बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के इतिहास के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। समापन अवसर पर स्वयं सेवकों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, करमा नृत्य, पंथी नृत्य ,रीमिक्स गीत, व नशाखोरी पर प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर पूरे ग्राम वासियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व आभार प्रदर्शन श्रीमती मंजूषा साहू व्याख्याता ने किया सभी प्रतिभागियों को उपसरपंच कोमल साहू द्वारा पेन प्रदान किया गया। जिला साहू समाज उपाध्यक्ष श्रीमती केकती साहू द्वारा गीत प्रस्तुत कर मिठाई बांटी गई ।शिविर में ग्राम सरपंच श्रीमती पुष्पा नेताम, कौशल पटेल, राम प्रसाद साहू, छोटेलाल कुर्रे, भोथली उपसरपंच बालमुकुंद साहू ने आशीर्वाद प्रदान किया। स्वयंसेवकों में रामखिलावन, मेनू राम, भावेश, योगेश, चंद्रकला, पूनम, अन्नु,होमिका, श्रद्धा वामनी, टिकेश्वरी, हिना, योगिता, सुनीता, वर्षा ,फनेश्वरी, पोमेश्वरी, ज्ञानेश्वरी, नम्रता, ममता, लोकेश्वरी आदि स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया।