गणेश प्रसाद साहू ने प्री .ए .एल. टी .कोर्स में सफलता प्राप्त किया

546

धमतरी| भारत स्काउट एवं गाइड नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मुख्यालय के द्वारा ऑनलाइन फोर्थ प्री ए एल टी कोर्स दिनांक 24.12. 2020 से 30. 12.2020 तक आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे भारत देश से 45 स्काउट मास्टर सम्मिलित हुए तथा पूरे छत्तीसगढ़ से मात्र दो स्काउट मास्टर धमतरी जिला से गणेश प्रसाद साहू व पिथौरा महासमुंद से दिलीप निषाद सम्मिलित हुए।

लगातार सात दिवस ऑनलाइन ट्रेनिंग व प्रैक्टिकल वर्क के द्वारा फंडामेंटल आफ बीएसजी प्रॉमिस, ला ,प्रेयर ,फ्लैग सॉन्ग ,साइन सेल्यूट ,मोटो, फर्स्ट एड ,मैपिंग, बीपी सिक्स, फ्लैग सेरिमनी, ड्यूटी चेंज, लीडरशिप युथ प्रोग्राम , नाटिंग लेसिंग, माइक्रो टीचिंग ,कम्युनिटी सर्विस, ओ वाय एम एस एँव यू रिपोर्ट के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। तथा ऑनलाइन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त किया गया। गणेश प्रसाद साहू के द्वारा प्रस्तुत शिविर अनुभव, छत्तीसगढ़ी नृत्य गीत, को काफी सराहा गया ।स्काउट गाइड प्री ए एल टी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुआ जिसका लाभ धमतरी जिला के स्काउट छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्री ए एल टी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर डाॅ. रजनी नेल्सन जिला शिक्षा अधिकारी, श्री एल आर मगर डॉ आर एन मिश्रा, श्री डीआर गजेंद्र ,श्री अमित तिवारी, श्री अलोक जाधव, श्री विनोद पांडे ,श्री नीरज रणसिंह, श्री संजय जैन ,श्री भारत लाल साहू , जीवन लाल साहू, हनुमान सिंह वर्मा ,फनेन्द्र लोधी,नेम लाल गंगेले,धर्मेंद्र साहू, मोहित राम बनपेला ,श्रीमती संयोगिनी रामटेके प्राचार्य ,श्रीमती मंजूषा साहू, श्री डीपेंद्र साहू,श्री नेतू राम यादव ,श्री विजय कुमार साहू, श्री रामशरण मिश्रा, श्री घनश्याम साहू ,श्री राकेश साहू ,श्री एन के साहू ,श्री के आर साहू, श्री दयाराम साहू ,श्री हिरेन्द्रें कुमार साहू आदि सभी इष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।