Home कार्यक्रम ‘कोरोना के समझदारी ले जिनगी ह बाचही‘ शार्ट फिल्म की शूटिंग

‘कोरोना के समझदारी ले जिनगी ह बाचही‘ शार्ट फिल्म की शूटिंग

धमतरी| इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा धमतरी द्वारा कोरोना से सुरक्षा व बचाव जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘‘कोरोना के समझदारी ले जिनगी ह बाचही‘‘ शार्ट फिल्म का फिल्मांकन किया जा रहा है| यह शार्ट फिल्म संरक्षक जयप्रकाश मौर्य कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास, निर्देशन श्रीमती नम्रता गांधी सीईओ जिला पंचायत एवं रेडक्राॅस उपाध्यक्ष, सहनिर्देशन डाॅ. डी.के.तुर्रे, लेखन व अभिनय प्रदीप कुमार साहू एवं आकाशगिरी गोस्वामी, संपादन एवं छायांकन केशव देवांगन, प्रकाश सहयोगी, जयंत साहू के मार्गदर्शन में बनाई जा रही है |  शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के रेडक्राॅस वालेटियर्स कुमारी डिम्पल देवांगन, यामिनी, मोनिका, योगिता, चन्द्रकला , दुष्यंत सिन्हा सहायक शिक्षक बोरिदखुर्द, आकाशगिरी गोस्वामी व्याख्याता एवं रेडक्राॅस कांउसलर, प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता एवं जिला संगठक रेडक्राॅस धमतरी, कुमारी गीतांजली गोस्वामी, वेनिका, देविका द्वारा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे में शतप्रतिशत जनसमुदाय की सहभागिता होना जरूरी है, के उद्देश्यों को दृष्टिगतरखते हुए कोरोना के समझदारी ल जिनगी ह बाचही छत्तीसगढ़ी में शार्ट फिल्म की  शूटिंग की  जा रही है । शूटिंग देखने लोगों की भीड़ से ही स्पष्ट हो रहा है कि इस शार्ट फिल्म के माध्यम से किस प्रकार से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर व्यक्ति को कदम उठाना है| यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही हम करते हैं तो उसका परिणाम भी घातक होगा इस  फिल्म  में  बताया गया है । यह शार्ट फिल्म निश्चित ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व जनसमुदाय को जागरूक करने में एक अहम हिस्सा साबित होगी । कुछ ही दिनों में इस शार्ट फिल्म को मोबाईल वाट्सअप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जायेगा | 

error: Content is protected !!
Exit mobile version