धमतरी जिले मे मिले 200 कोरोना संक्रमित

230

धतारी। जिले में आज फिर से 200 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। आज 215 कोरोना मरीज की पहचान हुई है।  जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डेके तुर्रे ने बताया कि बुधवार को धमतरी  में 1571 लोंगों की जांच हुई है जिसमे176 कोरोना पॉजिटिव रोगी की पहचान हुई है, वहीं बीते रात 41 मरीज की पहचान हुई थी, इस तरह से 24 घंटे मे 217 मरीज पाये गए | नए मरीजो मे गुजरा ब्लॉक से 35, कुरुद से 51, मगरलोड से 13 नगरी से 26 और शहर से 51 शामिल है |

जिले में आज गुजराती कॉलोनी  से 1, आमापारा वार्ड से 2, आमातालाब रोड से 3, धमतरी से 1, बजरंग चौक कुरूद से 2, बालगृह 6, बलियारा से 2, बंधवापारा बगौद कुरुद से 1, 1। बनिया पारा वार्ड से 1, बासपारा से 2 बस्ता रोड से 2, बथना अस्पताल के पास से 1, बाजार चौक सरबदा से 1, भरदा मगरोद से 1, भखारा से 1, भेंडरवानी से 1, बोरोरा से 1, छिपली से 1, ठठ्टी उड़ेना से 1, छोटेपारा सोरम से 1, सिविल लाइन से 1, कलेक्ट्रेट ऑफिस रुड़ी से 1, दानी से 1, दर्री से 1, डीसीएन कैंपस से 1, देमार से 2, डिपो रोड कुरूद 2, देवपुर से 1, धमतरी से 19, डोमा से 2, डोंगरडुला से 1, दुधवारा मगरोद से 1, दुगली से 1, दुलारी नगर रुद्री से 2, गुदगुदा कुरुद से 1, गाड़ाडीह कुरुद 1, गायत्री मंदिर चौक कुरूद से 4, घड़ी चौक से 2, गोकुलपुर से 3, गुजराती कॉलोनी से 2, इंदिरा नगर से 1, हसदा मगरोद से 2, हटकेशर वार्ड 2, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 5,इंदिरा नगर कुरूद से 1, इररा कोर्रा से 1, जालमपुर वार्ड से 1, जलविहार कॉलोनी से 1, जेएनवी कुरूद से 1, जुगदेही से 1, कथान कुरुद से 4, काली मंदिर के पास सोरद से 3, कॉनेल से 1, कानीदबारी से 1 , कातलबोद से 2, कौआबहारा दुगली से 2, केंद्रीय विद्यालय से 1, करगा से 1, कोरगांव बुटोद से 2, कोड़ापारा से 2, कोड़ेबोड़ मरौद से 1, कोष्टपारा 1, कृष्णानगर से 1 कुल्हड़ी कुरुद से 1, कुम्हड़ा से 1, कुरमा से 1 से 1, कुरुद से 6, लालबगीचा से 2, लिमतरा से 1, लोहरसी से 1, मगरोद से 2, महावीर चौक कोसमर्रा से 1, महावर धर्मशाला से 1, मल्हारी से 1, मराठापारा से 2, मरादेव से 1, मेचका से 1, 1 मोतिमपुर से 1, नवागांव मगरोद से 1, नगरी वार्ड क्रमांक 3-5-6-8 से 1-1 और वार्ड क्रमांक 7 से 2, ऑफिसर कॉलोनी से 1, पीजी कॉलेज से 1, पंचवटी कॉलोनी से 1, परसुराई से 2, पेंड्रा मगरोद से 2, फसी बोराई से 1, पुलिस लाइन रुड़ी से 1, पोटियाडीह से 2, पुराना बाजार चौक कुरूद 1,पुराना बस स्टैंड से 1, कहाना से 1, रायपारा कुरुद से 5, रामसागर पारा से 4, रामबाग से 1, रामपुर वार्ड से 2, रतनाबांधा से 2, रायपारा नगरी से 1, रुद्री से 7, रत्नाबांधा रोड से 1, रुद्री रोड सेरी रोड 2, सांकरा से 1, सदर बाजार से 1, सलोनी से 1, संजय नगर कुरूद से 2, सांकरा नगरी से 1, सरोजिनी चौक कुरूद से 2, सतनामी पारा मंदरौद से 1, सेमरा से 2, सल्हेवर पारा से 1, श्रद्धा नगर रुद्री से से 1, श्यामतुरई से 1, सिर्री से 1, सुभाष चौक करगा से 1, टिकरापारा वार्ड से 1, उस्मानिया बाड़ा गोल बाजार से 1, विंध्यवासिनी वार्ड से 1, विवेकानंद कॉलोनी 2, सड़कपारा परसवानी कुरूद से 1 चैम्बर मरीज मिले हैं।सरोजिनी चौक कुरूद से 2, सतनामी पारा मंदरौद से 1, सेमरा से 2, साल्हेवर पारा से 1, श्रद्धा नगर रुद्री से 1, श्यामतुराई से 1, सिर्री से 1, सुमित्रा करगा से 1, टिकरापारा वार्ड से 1, उस्मानिया बाबरा गोल बाजार से 1, विंध्यवासिनी वार्ड से 1, विवेकानंद कॉलोनी से 2, सड़कपारा परसवानी कुरूद से 1 शताब्दी मरीज मिले हैं।सरोजिनी चौक कुरूद से 2, सतनामी पारा मंदरौद से 1, सेमरा से 2, साल्हेवर पारा से 1, श्रद्धा नगर रुद्री से 1, श्यामतुराई से 1, सिर्री से 1, सुमित्रा करगा से 1, टिकरापारा वार्ड से 1, उस्मानिया बाबरा गोल बाजार से 1, विंध्यवासिनी वार्ड से 1, विवेकानंद कॉलोनी से 2, सड़कपारा परसवानी कुरूद से 1 शताब्दी मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक कुलिटेन्स की संख्या 10184 हो चुकी है, जिसमें से सक्रिय केस की संख्या 1408 है। कोविड -19 अस्पताल आई.एल.आई से 37, धमतरी को विभाजित -19 अस्पताल कुरुद में 3 और कोविड -19 कैर सेंटर नगरी में 8 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आज 6 उपक्रमों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया, अब तक कुल 8624 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।]