कुरूद नगर वार्ड क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी केन्द्र में वैक्सीनेशन पहले दिन 110 लोगों को लगाया गया कोवैक्सीन टीका

296

कुरूद नगर वार्ड क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी केन्द्र में नगर एवं वार्डवासियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर 25, 26 एवं 27 जुन के लिए हुआ शुभारंभ पहले दिन 110 लोगों को लगाया गया कोवैक्सीन टीका

कुरूद |  कुरूद नगर के वार्ड क्रमांक 5 में नगर एवं वार्डवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था की गई , आंगनबाड़ी केन्द्र में 25 जून, 26 जून एवं 27 जुन के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम,  शुभारंभ के शुभ अवसर पार्षद सम्मानिय राघुवेन्द्र सोनी जी, पूर्व पार्षदगण सम्मानिय राजकुमार चन्द्राकर जी, उत्तम चन्द्राकर जी, मिथलेश बैस जी, भाजपा के मंडल महामंत्री प्रभात बैस जी, नगर प्रभारी भोजराज चन्द्राकर जी, यशवंत चन्द्राकर जी, पुस्कर चन्द्राकर जी, प्रकाश बैस, वेदप्रकाश चन्द्राकर, नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी दुर्गेश साहु जी,

आँगन बाडी वार्ड क्रमांक 5,6 के कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन बहने एवं स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाप की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ !  वार्ड क्रमांक 4,5,6,7 में भ्रमण कर समस्त नागरिकों से विनम्र अपील करते हुए कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए आग्रह कर एक छोटा प्रयास किये है, जिसमें आज पहले दिन 110 लोगों को टीका लगवाने में सफलता अर्जित किये है ! नगरवासियों को तीसरे लहर के लिए सुरक्षित रखा जा सके | अपील की गई है की  26 जून सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक एवं 27 जुन सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक आप अपने आधार कार्ड लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र जलसन तालाब पार के पास पधारें एवं कोरोना के लड़ाई में अपने और अपने परिवार के स्वस्थ जीवन के लिए अपनी भागीदारी अवश्य निभायें !