कुरुद में ब्लॉक कांग्रेस की हुई बैठक ,कार्यकर्ताओं में भरा गया ऊर्जा का संचार

250

कुरुद में ब्लॉक कांग्रेस की हुई बैठक ,कार्यकर्ताओं में भरा गया ऊर्जा का संचार

कुरुद| गुरुवार को रेस्ट हाऊस कुरूद मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। मुख्य अतिथि कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव छ.ग. शासन द्वारिकाधीश यादव थे।अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने की। विशिष्ट अतिथि अजजा आयोग उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान ने की। अन्य मंचासिन अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भरत नहर ,छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू,जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर ,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,जिला महामंत्री प्रमोद साहू,जिला उपाध्यक्ष हेमन्त साहू,जिला महामंत्री आलोक जाधव,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर ,जिला महामंत्री गौरीशंकर पांडेय,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष संध्या कश्यप,जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी आकाश गोलछा व जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव थे।


अतिथि स्वागत पश्चात ब्लॉक के नए पदाधिकारियो का स्वागत व उनके कार्यक्षेत्र की जानकारी उपस्थित अतिथियों को दी गयी।मंच को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस के अब तक के कार्यकाल व कोरोनाकाल में किए गए जनसेवा कार्य का वर्णन किया।साथ ही आगामी कार्ययोजनाओ का वर्णन करते हुए विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश जी ने सभी कार्यकर्ताओं के जज्बे ,लग्न व निष्ठा की तारीफ करते हुए लगातार जनसेवा के लिए कार्य करने की बात कही।उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है।आप सभी को अब पूरे लगन भाव के साथ जुटकर कार्य करने का समय आ गया है।आप सभी कांग्रेस के निष्ठावान,समर्पित व सच्चे सिपाही है,हमारा मुख्य उद्देश्य पार्टी व संगठन को आगे बढाने के लिए होना चाहिए।आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाकर पुनः भूपेश जी के नेतृत्व में सरकार बनानी है।पार्टी के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य यही होना चाहिए कि हर तरह से पार्टी को आगे बढाने के लिए ही कार्य करें।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना जी ने नए पदाधिकारियो को जुनून ,जज्बे व साहस के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भुपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर फिर से सरकार बनाने की बात कही।
सुश्री राजकुमारी दीवान ने नए पदाधिकारियो को नए दायित्व के लिए बधाई देते हुए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की बात कही। नीलम चन्द्राकर ने भुपेश सरकार के प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्य व किसानो के लिए अपनाई जा रही नीति की तारीफ की।
लक्ष्मीकांता साहू ने पदाधिकारियो को समर्पित सेवा भाव व पूरी निष्ठा के साथ संगठन के लिए कार्य करने पर जोर दिया।
शारदा साहू ने जनहित पर किये जा रहे लगातार विकास कार्य के लिए कांग्रेस सरकार की नीतियों की तारीफ की।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कार्यकताओं को पूरी निष्ठा व समर्पित भाव के साथ संगठन शक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन योगेश चन्द्राकर व आभार प्रदर्शन युकांध्यक्ष पार्षद देवव्रत चन्द्रहास साहू ने किया।कार्यक्रम के दौरान कोरोनाकाल में दिवंगत हुए कांग्रेसजनो व क्षेत्र के गणमान्य जनो को दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव व शरद लोहाना के आदेशानुसार योगेश चन्द्राकर को आशीष शर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस का प्रवक्ता नया नियुक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम चन्द्राकर,चन्द्रकांत चन्द्राकर,रमाशंकर वाजपेयी,रमेशर साहू,कृष्णकुमार साहू,
रवि शर्मा,रमेश पांडेय,थानेश्वर तारक, मनोज राजकुमार अग्रवाल,मिलन साहू , डीलन चन्द्राकर,हितेंद्र केला,रामचन्द्र रतलानी,उमाशंकर साहू,सरोज शर्मा,रोशन चन्द्राकर,योगेश साहू,तारेंद्र साहू,रूखमणी साहू,ईश्वरी तारक,लेखराम साहू,लव चन्द्राकर,भारतभूषण साहू,खेमराज चन्द्राकर,अशोक साहू, उत्तम साहू ,सन्तोष प्रजापति,ढेलुराम साहू,सुलोचना महिलांगे,कृपाराम महिलांगे,जितेन्द्र साहू,रमाकांत साहू,सोमप्रकाश साहू,ख़िलावनराम पाल,रूपेश कुमार, तुकेश साहू,ईश्वर पटेल, खेदूराम साहू,भरतसिंह दीवान, मोहनलाल साहू,देवेन्द्र कुमार साहू,कलीराम साहू,छोटूराम साहू,कौशल साहू,जितेंद्र जोशी, नोहर साहू,पुनेन्द्र देव साहू,भीखम यादव,पंकज जोशी,नारायण यादव,बहुरराम साहू,चेमन लाल यादव,चोवाराम नगारची,हेमराज विश्वकर्मा, सोहन कश्यप,कुलदीप गुरूपंच,गुरुदेव महिपाल,मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे।