कार्यकर्ताओं को अभाविप के इतिहास से कराया परिचित, अभ्यास वर्ग में जुटे पदाधिकारी

379

धमतरी | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी नगर का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग धोबी समाज भवन आमातालाब में संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को अभाविप का इतिहास, परिसर गतिविधि, कार्यपद्धति, कार्यक्रम आयोजन की जानकारी दी गयी। उदघाटन सत्र में प्रांत सह संगठन मंत्री प्रदीप मेहता, जिला संयोजक, वेदप्रकाश साहू, नगर अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पांडेय, सह मंत्री पूजा यादव मौजूद रहे|

छात्रों को अभाविप के इतिहास से परिचित कराया  गया| साथ ही यह भी बताया गया कि अभाविप समय-समय पर नगर, जिला, विभाग, प्रांत स्तर पर अभ्यास वर्ग का आयोजन कर नवीन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है। समापन सत्र में महाविद्यालय एवं विद्यालय की कार्यकारिणी घोषित की गई | प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने सत्र के माध्यम से बताया कि कॉलेज, स्कूल में अभाविप सिर्फ छात्र आंदोलन खड़ा करने का कार्य नही करती अपितु अनेको सकरात्मक और वैचारिक कार्य भी करती है। वर्ग में बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता और छात्र-छात्रायें मौजूद थे।