कलेक्टर  ने नारी स्थित मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

14

विज्ञान प्रौद्योगिकी केन्द्र और लायब्रेरी का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से की चर्चा

धमतरी । कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के नारी, सिर्री और कुरूद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नारी के स्कूल स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बिजली, पानी, भवन, शौचालय रैम्प, ट्रायसायकिल आदि की उपलब्धता देखी। कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दिन गर्मी का ध्यान रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने नारी स्थित अंबल चरखा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत भी की और कार्य के दौरान आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा। कलेक्टर ने सिर्री मंडी स्थित विज्ञान प्रौद्योगिकी केन्द्र पहुंची। इस दौरान उन्होंने केन्द्र के प्रबंधक से चर्चा कर बंद पड़े प्रशिक्षण केन्द्र को फिर से शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा, ताकि आसपास से प्रशिक्षण के लिए पहुंचने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके।

 

इस केन्द्र में लाईब्रेरी और वाईफाई सुविधा शुरू कराने कहा। कलेक्टर ने इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीआर वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कुरूद के ऑडिटोरियम के पास लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए आवश्यक पुस्तकों, लायब्रेरी में सुविधाओं के विस्तार के लिए सुझाव मांगे। कलेक्टर ने इन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सफलता सिर्फ मेहनत से ही मिल सकती है, इसलिए आप सभी समय का सदुपयोग करें और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें, ताकि सफल होकर आप अपने माता-पिता, गांव व जिले का नाम रौशन कर सके।