कलेक्टर ने देखा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का काम,लंबित कार्यों को पूर्ण कर शीघ्रता से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

254

धमतरी |कलेक्टर  पी.एस.एल्मा ने  सुबह जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने संबलपुर से श्यामतराई बायपास तथा संबलपुर-कुरूद-भाठागांव-कोड़ेबोड़ पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। इसके अलावा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई जा रही सड़कों का अलग-अलग मौकों पर जाकर मुआयना किया तथा हरहाल में गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर  एल्मा ने सबसे पहले  सुबह 10.30 बजे ग्राम संबलपुर से श्यामतराई मार्ग की निर्माणाधीन बायपास सड़क परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उक्त मार्ग में तैयार किए जा रहे पुल-पुलियों, अंडरपास तथा रोड कांक्रीटिंग के काम का अवलोकन किया। अब तक लगभग 30 फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण होने के संबंध में पूछे जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एस. चौधरी ने बताया कि फ्लाईऐश, मिट्टी, मुरूम सहित अन्य आवश्यक मटेरियल की अनुपलब्धता की वजह से निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ पाई है। इस पर कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर इसमें लगने वाले मटेरियल्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री चंद्रकांत कौशिक को दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या है तो जिला प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाएं, ताकि उनका समाधान करके निर्माण कार्यों को अनवरत जारी रखा जा सके। उन्होंने उक्त मार्ग को मार्च 2022 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि सम्बलपुर से श्यामतराई तक 11.250 किलोमीटर मार्ग के बन जाने से बस्तर की ओर जाने वाले यात्रियों एवं वाहनों को धमतरी शहर में प्रवेश के बिना सीधे श्यामतराई होते हुए सफर करने की सुविधा मुहैय्या हो सकेगी। इससे धमतरी नगर में यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि उक्त परियोजना के तहत कोड़ेबोड़ से श्यामतराई तक कुल 38.809 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें 03 बडे़ पुल, 06 छोटे पुलिए बनाए जा रहे हैं, जिनमें 05 अंडरपास व लोवरपास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं।


इसके उपरांत कलेक्टर श्री एल्मा ने उक्त परियोजना के तहत ग्राम छाती के समीप निर्माणाधीन वृहत पुल निर्माण तथा ग्राम डांडेसरा में अत्याधुनिक मशीन द्वारा तैयार की जा रही सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का अवलोकन किया। साथ ही भूमि अधिग्रहण व मुआवजा से संबंधित कतिपय मामलों में स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन के प्रावधानित नियमानुसार समाधान करने व राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियां से सामंजस्य स्थापित करने के लिए कहा। इसके बाद कलेक्टर ने भाठागांव से कोड़ेबोड़ तक के मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर इसे जल्द से जल्द पूरा कराने तथा उसकी गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश परियोजना निदेशक श्री चौधरी और एसडीएम कुरूद श्री सुनील शर्मा को दिए। इस अवसर पर जीकेसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री के.व्ही. राव, थीम इंजीनियरिंग सर्विसेज के टीम लीडर श्री बी. रामकृष्ण आदि मौजूद थे।