एनएसयूआई ने पोटियाडीह के गौठान में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन 

538

धमतरी । एनएसयूआई  ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस  ग्राम पोटियाडीह स्थित गौठान में धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले गौ माताओ को चारा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, ततपश्चात अतिथियों व एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा गौधन न्याय योजना के तहत हितग्राही खाता बुक प्रदान किया गया । उसके बाद कार्य्रकम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाते हुये ग्वालो ,गौठान समिति के सदस्य व स्व सहायता समूह के महिलाओ को श्रीफल देकर सम्मान किया गया । सरकार की योजना राजीव गांधी न्याय योजना व गोधन न्याय योजना के बारे में आम-जन व किसानो से चर्चा  की गई | पंकज महावर ने कहा कि सरकारी योजनाओ का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे  हम यही प्रयास कर रहे है ।


जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने  कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के छत्तीसगढिया बेटा भूपेश बघेल की योजना को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरुरी है |हम आपका सम्मान करके आपका उत्साह वर्धन करना चाहते है और आपसे वादा करते है कि गौठान की  देखभाल संबंधित प्रत्येक कार्य मे आपका सहयोग करेंगे । एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने  संकल्प लिया कि मोर गौठान-मोर जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र के आस-पास गौठान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और सरकार की  हर योजनाओ को हर वर्ग के लोगो तक पहुचाने का प्रयास करेंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज महावर ,राजेश चन्द्राकर,निखिलेश देवान,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,तेजप्रताप साहू,विनय गंगबेर, जय श्रीवास्तव, विजेंद्र रामटेके, पूरन सोनी, ऋषि साहू,वाटसन साहू,राहुल साहू,शुभम साहू ,अजय सिंहा , चितेंद्र गुरु , चैन सिंह साहू , जीतेश साहू , गौरव पूरी गोस्वामी, रवि साहू ,डावेंद्र साहू,अनिल तिवारी जनपद सदस्य ,खम्मन ध्रुव , जनक सिन्हा नरेंद्र कांकरिया, जितेंद्र यादव , मोहित यादव ,रामकृत यादव, छन्नू यादव , पूनम यादव , कुंदन यादव , लक्षमी यादव, सन्तोषी हिरवानी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।