ई-मेगा कैम्प में रेडक्रास से कलेक्टर ने दी 15 जरूरतमंदों को आर्थिक मदद

229

धमतरी | विगत दिनों कलेक्ट्रेट में ई-मेगा कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी एवं सीएमएचओ पदे्न सचिव रेडक्रास सोसायटी डाॅ. डी.के.तुर्रे के संयुक्त हस्ताक्षर से जिले के 15 जरूरतमंदों कुमारी कविता साहू कोलियारी ईलाज हेतु, गौकरण यादव भोथली ईलाज हेतु, श्रीमती दुलेश्वरी यादव भोथली पति के ईलाज हेतु, सेवादास मानिकपुरी भोथली जीवकोपार्जन हेतु, मनोज कुमार गंगबेर लोहरसी ईलाज के लिए, श्रीमती रूखमणी मानिकपुरी टिकरापारा धमतरी जीवकोपार्जन हेतु, सुमन सिंह ठाकुर लोहरसी जीवकोपार्जन हेतु, त्रिभुवन देवागंन जोधापुर वार्ड धमतरी जीवकोपार्जन के लिए, कन्हैयालाल साहू देवपुर जीवकोपार्जन हेतु

श्रीमती शैल बाई गणेश चौक सदर दक्षिण वार्ड धमतरी, जागेश्वर सेन पिता निवासी नगर पंचायत आमदी श्रीमति राजकौर धमतरी, हेमंत निषाद ग्राम मुडपार ईलाज हेतु, नोगेश साहू निवासी ग्राम भोथली ईलाज के लिए,  हेमलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम भानपुरी जीवकोपार्जन हेतु, आर्थिक मदद के लिए आवेदन लगाया था जिस पर विचार करते हुए ई-मेगा कैम्प में चेक के माध्यम आर्थिक सहायता सतीश कुमार खाखा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, सीमएएचओ डाॅ.डी.के.तुर्रे, जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू द्वारा दी गई |