आबकारी सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर हुई चर्चा

363

धमतरी | वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिले में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के संबंध में  8 दिसम्बर को जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों की व्यवस्थापन प्रणाली, मदिरा की ड्यूटी दरें, दुकानें बंद करने, स्थानांतरित करने, दुकानों की अवस्थिति, भण्डारण एवं भाण्डागार खोलने, बंद करने, सीलबंद बोतलों में देशी मदिरा प्रदाय के इश्यू प्राइस की दर एवं कांच की बोतल की समीक्षा, शुष्क दिवस, अहाता अनुज्ञप्ति, फुटकर विक्रय दरों का निर्धारण सहित एफएल-3 होटल, बार अनुज्ञप्ति, विदेशी मदिरा पर अंतरराज्यीय आयात पर शुल्क, विदेशी मदिरा निर्माण के लिए आयात शुल्क, विभिन्न प्रकार की अनुज्ञप्तियों के लायसेंस फीस का निर्धारण, छत्तीसगढ़ आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर सहित सलाहकार समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।