आठ प्रतिष्ठानों से  वसूला गया साढ़े 18 हजार रूपए का जुर्माना

392

कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने, मास्क नहीं लगाने और नापतौल कांटा में सील अंकित नहीं होने की वजह से

धमतरी | कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम और निगाह रखने के लिए नगरपालिक निगम धमतरी, राजस्व और पुलिस विभाग का संयुक्त दल गठित किया गया है। इस दल द्वारा आज शहर के आठ प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करना, मास्क नहीं लगाना और नापतौल कांटा में सील अंकित नहीं करना पाया गया। इसके मद्देनजर दल द्वारा कुल साढ़े 18 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल दास-आनंद दास प्रतिष्ठान से साढ़े पांच हजार रूपए, नेहा प्लास्टिक स्टोर से पांच हजार रूपए, विक्की प्रोविजन, मानिक मेडिकल और मनीष दुकान से दो-दो हजार रूपए, राखेचा मेडिकल से डेढ़ हजार रूपए तथा ओम डेयरी से पांच सौ रूपए का जुर्माना वसूला गया।