आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 10 करोड़ 50 लाख कैश तथा 33591.33 लीटर मदिरा जब्त किया गया

8

रायपुर । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता लेकर आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित जानकारियां मिडिया को दी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 10 करोड़ 50 लाख कैश जब्त किया गया है साथ 33591.33 लीटर मदिरा तथा 2371.54 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है।उन्होंने बताया कि  द्वितीय चरण हेतु तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद एवं 11-कांकेर में नाम निर्देशन पत्र वापस करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 थी। प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु अंतिम रूप से प्राप्त नामांकन की जानकारी लोकसभा क्षेत्रवार निम्नानुसार है। 2. द्वितीय चरण हेतु 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद एवं 11-कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों कीे निर्वाचक नामावली दिनांक 04 अपै्रल 2024 को फ्रीज की जा चुकी है। इस चरण में निर्वाचकों की कुल संख्या 52,84,938 है, जिसमें पुरूषों की संख्या 26,05,350 महिलाओं की संख्या 26,79,528 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 60 है। तीनों लोकसभा के सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों की यह अंतिम प्रकाशित नामावली इस कार्यालय की वेबसाईट बमवबीींजजपेहंतीण्दपबण्पद मे होस्ट की जा चुकी है। द्वितीय चरण हेतु मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 6567 है, जिसमें 02 सहायक मतदान केन्द्र सम्मिलित है। 3. द्वितीय चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 51,306 है। 4. द्वितीय चरण में सेवा निर्वाचकों की संख्या 7,363 है जिन्हें  दिनांक 09 अप्रैल 2024 को मच्ठ प्रेषित किया जा चुका है। इनकी वापसी डाक के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी लो.स.निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय जिले में प्रत्येक दिवस 03:00 बजे होगी। 5. प्रथम चरण हेतु ईवीएम मशीनों का रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर द्वितीय रेण्डमाईजेशन पूर्ण किया जा चुका है, एवं दिनांक 10.04.2024 से संबंधित जिलों में कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ किया जावेगा।

6. प्रथम चरण हेतु कुल 140 वृद्धजनों (85़ आयुवर्ग) एवं 114 दिव्यांगजनों के इस प्रकार कुल 254 प्रारूप 12घ में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके घर-घर जाकर मतदान कराए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 7. द्वितीय चरण हेतु कुल 847 वृद्धजनों (85़ आयुवर्ग) एवं 495 दिव्यांगजनों के इस प्रकार कुल 1342 प्रारूप 12घ में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के आवेदन प्राप्त हुए है। इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान संबंधी कार्यवाही आगामी तिथियों में की जावेगी। इस चरण में अनिवार्य सेवा श्रेणी के कुल 155 आवेदन प्ररूप 12घ में प्राप्त हुए है जिनका मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर कराया जावेगा। 8. प्रथम चरण में दिनांक 09 अप्रैल 2024 की स्थिति में कुल 216 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है, जिनका विवरण निम्नानुसार है। 9. सीविजिल में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुल 342 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 236 पर कार्यवाही की गई है तथा 106 शिकायतें ड्रॉप की गई है। 10. आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत राज्य में अब-तक प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न अनुमतियों से संबंधित कुल 553 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 480 स्वीकृत एवं 49 निरस्त किये गये है। शेष 30 आवेदन प्रक्रियाधीन है। 11. आचार संहिता के दौरान बैनर, पोस्टर निकालने की कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है:- बैनर – 70,378,पोस्टर्स – 1,12,812, वॉल राइटिंग – 1,39,296 अन्य – 91,204 कुल – 4,13,690 कार्यवाही की गई।