आंदोलनरत पटवारियों को समर्थन देने पहुंची विधायक रंजना 

275

धमतरी|राजस्व पटवारी संघ द्वारा प्रांत स्तरीय जिला मुख्यालय पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू गांधी चौक पहुंची। उनकी विभिन्न मांगों को जायज बताते हुए कहा कि गांव की कृषि व्यवस्था में पटवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है |  यदि वे समस्या से ग्रसित हो जाते हैं तो काम काज काफी हद तक प्रभावित हो जाता है। ऐसे में  भुईया पोर्टल का सरलीकरण किया जाना चाहिए| पदोन्नति, विभागीय जांच पश्चात करवाई, कम्प्युटरीकृत सुविधा की मांग करना पटवारियों का सुविधागत अधिकार है, जिसे अति शीघ्र पूरा किया जाए। विधायक के साथ समर्थन करने पूर्व नगर निगम सभापति राजेंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रूव, पूर्व पार्षद सविता यादव, कुलेश सोनी, विजय ठाकुर, तनवीर उस्मान, लक्ष्मी नारायण साहू उपस्थित थे।