अवैध रूप से टुल्लू पम्प उपयोग करने पर ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच 

12
 जल प्रदाय योजनाओं में नल कनेक्शन हितग्राहियों द्वारा अवैध रूप से टुल्लू पम्प उपयोग करने पर ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच 
 सरपंच, सचिव, जल बहिनियों की शिकायत पर 30 से अधिक घरों के नलों का किया गया जांच
धमतरी | जिले में जल प्रदाय योजनाओं में नल कनेक्शन हितग्राहियों द्वारा अवैध रूप से टुल्लू पम्प उपयोग करने की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की जा रही है। इसके मद्देनजर एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के दल द्वारा कुरूद और मगरलोड विकासखण्ड के 27 गांवों का निरीक्षण किया गया। इन गांवों में कुरूद विकासखण्ड के ग्राम चरमुड़िया, कोड़ेबोड़, मड़ेली, कचना, जी जामगांव, मरौद, सिवनीकला, नारी, कोकड़ी न, बकली, भैसमुंडी, भुसरेंगा, कातलबोड़, इर्रा, जुगदेही, बगदेही, डांडेसरा और मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम भेण्ड्री, करेली बड़ी, कपालफोड़ी, कुण्डेल, भोथीडीह, बेलौदी, शुक्लाभांठा, मोतिमपुर, मेघा और बुढ़ेनी शामिल है।
साथ ही दल द्वारा ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूह तथा जल बहिनियों की उपस्थिति में जल प्रदाय योजनाओं में अवैध रूप से टुल्लू पम्प उपयोग करने की जांच की गई। इनमें ग्राम गुजरा के अमरूद साहू, जागेश साहू, कुमार साहू, ईश्वर साहू, उत्तम साहू, पंचराम साहू, पमिला साहू, सुंदरलाल, सोनिया साहू, मुकेश, सुदर्शन, ईशु, टुकेश साहू, ग्राम कुरमातराई के शेखलाल, घनश्याम साहू, तेलीनसत्ती के पप्पू सिन्हा, तेजराम सिन्हा, योगेश्वर सिन्हा, तुलसी यादव, लोहरसी के पार्थ साहू, राजू साहू, श्यामबाई, रवि सिन्हा, खेमलाल साहू, गिरीश साहू, केदार, प्रमोद शामिल है। दल द्वारा उक्त ग्रामीणों को समझाईश दी गई कि टुल्लू पम्प की मदद से सरकारी पाईपलाईन से पानी लेने के कारण अन्य घरों में पानी में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है। दूसरों को असुविधा से बचाने के लिए अपने विवेक का उपयोग करें।