अब दिव्यांग नवरंग की राह होगी आसान, पार्षद अवैश के प्रयास से मिली मोटराइज्ड ट्रायसिकल

584

धमतरी | नवागांव वार्ड के दिव्यांग शिव नवरंग की ट्रायसिकल जंग खाने लगी थी| टायर ट्यूब  खराब हो गये थे जिसके कारण उन्हें ज्यादा ताकत लगाकर ट्रायसिकल चलाना पड़ता था|  इससे  शिव नवरंग को बहुत तकलीफ हो रही थी | इसकी जानकारी जब पार्षद अवैश हाशमी को मिली तो उन्होंने समाज कल्याण विभाग में उप संचालक एमएल पाल से मुलाकात कर  शिव नवरंग को मोटराइज्ड ट्रायसिकल दिलवाई| मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने पर दिव्यांग ने पार्षद के घर जाकर उनकी अम्मी पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी को श्रीफल और गुलदस्ताँ भेट किया और  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य  एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक एम एल पाल और पार्षद अवैश हाशमी का आभार व्यक्त किया।