अदाणी है आर्थिक दुर्दशा का जिम्मेदार – सोमेश मेश्राम

108

केंद्र सरकार जवई बनाकर की अदाणी की खातिरदारी जिसका परिणाम भुगत रहा है देश

धमतरी | हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया भर में भारत देश की आर्थिक स्तर पर हो रही बेज्जती के लिए सरकार की गलत नीति का भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा कर नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहां है कि केंद्र सरकार के जवाई की तरह जिम्मेदार लोग खातिरदारी करते थे वित्त मंत्रालय में उनका अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण था जिसका परिणाम आज पूरा देश भोग रहा है।
पार्षद दीपक सोनकर ने कहा देश की अर्थव्यवस्था को समझने वाले प्रत्येक व्यक्ति आज शर्म से अपना सर नीचा हुआ महसूस करते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं जिसका परिणाम सदन में कल देखने को मिला ।

पार्षद नीलू पवार ने कहा है कि भविष्य में इसके दूरगामी गलत परिणाम आने वाले हैं जिसे पटरी पर लाने के लिए देश के न्यायपालिका के जजों के पैनल से विशेष जांच टीम बनाकर कार्यवाही किया जाना चाहिए नैतिकता के नाते केंद्र सरकार अब जनता का विश्वास खो चुकी है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तुरंत इस्तीफा देकर आम जनता से माफी मांगना चाहिए।
पार्षद ममता शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार 4 बड़े औद्योगिक घराने के हाथों में भारत देश की अर्थव्यवस्था को गिरवी रख दी है और इसका ही परिणाम है कि अडाणी समूह की शेयर विश्व स्तर पर 120 अरब अमेरिकी डालर से ज्यादा नीचे गिर चुका है जिसके फिर से पृथ्वी पर आने की कोई संभावना नहीं है अमेरिका की स्टॉक एक्सचेंज कंपनी द्वारा अडाणी समूह को व्यवसाय से बाहर किया जाना देश के आर्थिक इतिहास का सर्वाधिक शर्मनाक घटना है ।
आगे पार्षद सोमेश मेश्राम ने मांग की है कि अदाणी ग्रुप में एसबीआई और एलआईसी का जो पैसा केंद्र सरकार के प्रभाव में विनिवेश किया गया है उसे उसकी संपत्तियों को कुर्क कर अविलंब वापस लिया जाना चाहिए यही वर्तमान समय में देशहित के लिए प्रमुख मांग है नहीं तो आने वाली पीढ़ी वर्तमान समय के जिम्मेदार लोगों को कभी माफ नहीं करेगी और इतिहास के पन्नों पर आर्थिक रूप से घटे इस घटनाक्रम को काले धब्बे पर लिखा जाएगा।