अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा विशेष आयोजन

142

बच्चे से लेकर बड़े तक स्टाइल मारने के लिए लेते हैं नशा – डॉ मुरारी Mds Maxillofacial surgeon (mouth cancer specialist )
 हार्ट अटैक बढ़ने का मुख्य कारण है नशा – डॉक्टर श्याम सुन्दर , Md chest medicine            ( respiratory )
 नशे से छूटकारा पाने का उपाय राजयोग मेडिटेशन को दिनचर्या में करे शामिल – ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा सेंकड़ों लोगों को नशा मुक्ति के लिए किया वाचन बद्ध
धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय तंबाखू निषेध दिवस पर समाज को नशा मुक्त करने के लिए विशेष आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे डॉक्टर मुरारी Mds Maxillofacial surgeon (mouth cancer specialist ) ,डॉक्टर श्याम सुन्दर वासानी. Md chest medicine ( respiratory) ,ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, डॉक्टर मुरारी Mds Maxillofacial surgeon (mouth cancer specialist ने कहा बच्चे से लेकर बड़े तक स्टाइल मारने के लिए लेते हैं नशा |तम्बाखू में निकोटिन की मात्र जादा होती है जिससे बार बार खाने की इच्छा होती है | इससे मुख का कैंसर ,बॉडी का कैंसर होता है |आजकल सिगरेट के डिब्बे में भी कैंसर का चित्र होता है | नशा करने वाला व्यक्ति ये नहीं समझ पा रहा है की इसके कारन कितने नुकसान होते है ,नशा एक व्यक्ति करता है लेकिन पूरा ही परिवार इसकी चपेट में किसी न किसी प्रकार से आता है |

डॉक्टर श्याम सुन्दर वासानी, Md chest medicine ( respiratory) ने कहा नशे से बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट होते है |नशे में तम्बाखू का उपयोग सबसे जादा होता है जो शरीर में जाकर लंग्स को जादा प्रभावित करता है जिसके कारण लंग्स कैंसर होता है |हार्ट अटैक बढ़ने का सबसे बड़ा कारण भी नशा है |
ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा एक व्यक्ति धुवा छोड़ता है लेकिन बाजूवाले के ऊपर भी उसका 25% प्रभाव पड़ता है | नशे के कारण परिवार, समाज, खुदका शरीर और पर्यावरण को भी सबसे जादा नुकसान होता है | कोइ कितना भी प्रतिष्ठित व्यक्ति हो ,पद वाला हो और वो हमें नशे के लिए ऑफर करता है तो उसको भी नो बोलना है भले ही उसको बुरा लगे | यदि आप अपनी दिनचर्या में राजयोग मैडिटेशन का प्रतिदिन अभ्यास करते है तो आप निश्चित रूप से नशा मुक्त हो सकते है | राजयोग मैडिटेशन से अन्दर से आत्मा सशक्त बनती है | मैडिटेशन करने से 80%लोगों का नशा छुट जाता है |
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने सभी को खड़ा कर सभी से नशा मुक्ति की लिए प्रतिज्ञा करवाई | कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने किया |