हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों ने रंजना को सुनाया दुखड़ा 

506

विधायक ने मांग पूरी करने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
धमतरी| नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी  संघ के सदस्य अपनी मांग को लेकर धमतरी विधायक रंजना साहू के पास पहुंची| हड़ताली  कर्मचारियों ने विधायक को बताया कि प्रदेश में लगभग 13 हजार से अधिक संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है| धमतरी जिला में 350 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल में शामिल  है|

विधायक रंजना साहू ने  संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ की मांग क समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री एवं विभागीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। विधायक रंजना ने कहा है कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए निरंतर सुचारू रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में किसी भी कर्मचारी को समकक्ष पद का वेतन तथा चिकित्सीय सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही  है, जिससे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| उन्होंने आगे कहा कि सरकार अपने जनघोषणा पत्र में सरकार बनते ही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण की बात कही थी| लेकिन सत्ता में बैठते ही अपना वादा भूल गई| विधायक ने चुनावी घोषणा पत्र केअनुरूप संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने का अनुरोध प्रदेश सरकार से किया है।