हिंदूआस्था के साथ हो रहा खिलवाड़ : दमयंती साहू

260

धमतरी| नवरात्रि को लेकर प्रशासन ने जो दिशा निर्देश जारी किया है, उससे साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस सरकार हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने कहा कि भाजपा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों का स्वागत करती है, परंतु ऐसे दिशा निर्देश यदि दूषित भावना से किए जाते हैं तो पार्टी इसका विरोध करती है। छत्तीसगढ़ शासन एवं धमतरी जिला प्रशासन ने नवरात्र उत्सव को लेकर जो फरमान जारी किए हैं। वह कहीं से भी युक्ति युक्त प्रतीत नहीं होता है जहां एक तरफ कांग्रेस  खुलेआम सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को लेकर राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन करती है, वहां प्रशासन के सारे नियम कानून किनारे रख दिए जाते हैं| शराब दुकानों में प्रतिदिन उमड़ती भीड़ को संक्रमण से बचाने सरकार कोई दिशा- निर्देश जारी नहीं करती जबकि शराब विक्रय से सरकार अरबों रुपयों का राजस्व प्राप्ति करती है, दूसरी तरफ उन छोटे-छोटे दुर्गा उत्सव समितियों पर जो मोहल्ले वासियों से सहयोग राशि इकट्ठा करके धार्मिक संस्कृति को जिंदा रखते हैं उन पर तरह तरह का प्रतिबंध  लगाना नागरिकों में रोष का कारण बनता जा रहा है। ऐसा आदेश जारी कर प्रशासन मूर्तिकारों डीजे धुमाल इत्यादि से जुड़े छोटे छोटे व्यवसायियों सहित बड़ी संख्या में कारीगरों, कलाकारों के पेट पर भी लात मारने का कार्य कर रहा है ।