हाथ में गंगाजल लेकर कांग्रेस ने कई वादे किये, अफ़सोस एक भी वादा पूरा नहीं हुआ

474

भटगांव में चौपाल लगाकर भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेता इन दिनों जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर किसान चौपाल के माध्यम से किसानों की समस्याओं को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम कर रहे हैं।  भाजपा गंगरेल मंडल अंतर्गत ग्राम भटगांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामू रोहरा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, ऋषभ देवांगन, श्यामा साहू, अरविंदर मुंडी, बीथिका विश्वास, विजय साहू, रोहिताश मिश्रा, तेजराम साहू, रामाधार साहू, भुनेश्वर ध्रुव सहित अनेक नेताओं ने भटगांव के बाजार चौक में जमकर हल्ला बोला। छग की भूपेश सरकार को उसका वादा दिलाया। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर राज्य की जनता से अनेकों वादे किये। कांग्रेस के नेताओं ने किसानों के सभी प्रकार के कर्जे माफ करने, किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने, किसानों को 2500 रु समर्थन मूल्य देने, 2 वर्ष का पिछला बकाया बोनस देने सहित सैकड़ों वादे राज्य की जनता से किये। सरकार को 2 साल पूरे होने को आये हैं |आज तक एक भी वादा भूपेश सरकार ने पूरा नहीं किया। सरकार किसानों को लगातार यातनाएं देने का काम कर रही है। धान ख़रीदी जो हमेशा 1 नवंबर से शुरू हो जाती थी  उसे पिछले साल से 1 दिसंबर कर दिया गया। देर होने से किसान के पास भंडारण परिवहन से लेकर सुखत एवं अन्य व्यवस्थाओं के चलते 150 से 200 रु प्रति क्विन्टल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले वर्ष के धान खरीदी के अंतर की राशि अभी तक किसानों को अप्राप्त है। उक्त राशि का भुगतान ब्याज सहित अविलंब करने की मांग किसान लगातार कर रहे हैं। गिरदावरी के नाम से किसानों का प्रति एकड़ औसतन 15-20 डिसमिल रकबा घटाने का षड्यंत्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। पिछला बकाया बोनस देने का वादा भी सरकार नही निभा रही। जितना कर्ज छत्तीसगढ़ बनने के बाद कुल मिलाकर लिया गया था उतना कर्ज भूपेश सरकार ने 2 साल में ही ले लिया है। विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है। कायदे कानून को ताक में रखकर रेत का उत्खनन लगातार चल रहा है | उसके बावजूद खदानों से लगे गांवों में न तो सड़कें हैं और न ही किसी प्रकार का विकास कार्य हो पा रहा है। शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार में शराब की खुलकर तस्करी हो रही है। महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। प्रदेश का युवा बेरोजगारी से और किसान आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन मीनपाल ने किया। इस अवसर पर खूबलाल ध्रुव, रुपाली ध्रुव, पिंकू साहू, उमेश साहू, नरेश यादव, उमेश महाजन, टिकेश्वर देवांगन, गजाधर प्रसाद सिन्हा, नंदिनी साहू, विदेशी राम साहू, मयाराम यादव, कोमल देवांगन, डॉ टुकेश्वर साहू, युवामोर्चा के हेमराज सोनी, महावीर चोपड़ा, अभिषेक मिश्रा, अविनाश दुबे, आकाश पांडे, नितिन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और किसान उपस्थित थे।