हवा तूफान भी नहीं डिगा सके बुलंद हौसलों को :स्वयं ताना तेज हवा में उड़े तम्बू को

368

जिले की सरहद पर पहरा देने वाले  जवानो के जज्बे को सलाम है,जिन्होंने तेज हवाओ के चलते उड़े अपने तम्बू को फिर से यथास्तिथि में ले आये और फिर मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी में तैनात हो गए |

धमतरी. जब से लॉकडाउन लगा है तब से पुलिस के जवान जिले की सीमाओं पर पहरा दे रहे है, लोगों की सुरक्षा पर दिन रात तैनात रहने वाले जवानों को कुछ राहत देने के लिए विभाग की ओर से तैनाती स्थल के पास तंबू लगाया गया है, ताकि 24 घंटे चेक प्वाईंट पर जवान उपलब्ध रहे और सघन जांच की जाए. बीच-बीच में एसपी बीपी राजभानू और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर द्वारा पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश समय समय पर दिये जा रहे है |शुक्रवार की शाम आई तेज हवाओं ने जवानों के लिए लगे तम्बू  को तहस-नहस कर दिया. बिरेझर चौकी क्षेत्र में कचना व कोड़ापार में लगा तंबू उखड़ गया. जिसे देखकर लग

रहा था कि पुलिस जवानों के लिए अब जिले की सीमा पर 24 घंटे तैनात रहकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखना मुश्किल साबित होगा. पर पुलिस जवानों ने ऐसा हौसला दिखाया कि ड्यूटी पर तैनाती के लिए तंबू के अभाव का सामना उन्हें नहीं करना पड़ा. वैसे पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है, इस काम में पुलिस माहिर होती है, पर बिरेझर पुलिस के जवानों ने तंबू को वापस तानकर जता दिया कि अन्य काम भी जवान बखूबी कर सकते है, फिर सीमा पर तैनाती का उद्देश्य कोरोना वायरस से धमतरी को सुरक्षित रखना है, इसमें पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है. तंबू को वापस तानने में आरक्षक विमल पटेल,

नवीन टंडन, चंद्रहास टंडन, जयप्रकाश प्रधान, भोला सिंह, खोमेन्द्र साहू, सुदर्शन निषाद, का योगदान रहा, इन्हें बिरेझर थाना प्रभारी शांता लकड़ा का मार्गदर्शन मिला.