हमारी सभ्यता को संवारना, अब हमारी युवापीढ़ी के हाथों में है : रंजना साहू

589

धमतरी– माघी पुन्नी के शुभ अवसर पर ग्राम बिजनापूरी में श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन संपूर्ण ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय दिवस के शुभ अवसर पर के राम कथा महोत्सव में धमतरी क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित हुए। उन्होंने संपूर्ण समस्त ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दिए और कहा कि प्रभु राम हमारे इष्ट देव है। आज हमारे क्षेत्र के विभिन्न मंडलियों के माध्यम से निरंतर प्रभु ‌श्रीराम कथा का प्रवाह का श्रवण करने का लाभ हम सभी को मिल रहा है। रामचरितमानस में तुलसीदास जी ने कहा है कि रामनाम तीन तरह का होते है ध्वन्यात्मक, श्रवणात्मक, वर्णनात्मक। इन तीनों विधियों के माध्यम से हमारा मानव जीवन चल रहा है। आज हमारे आने वाले भविष्य को हमारे नवयुवकों को हमारी प्राचीन सभ्यता की जानकारी होना अति आवश्यक है। और इसके लिए ऐसे आयोजन कराना शुभधन्यता की बात है। प्रभु राम का जीवन चरित्र अगर हमारे आने वाला भविष्य अपनाने में सक्षम हो जाता है तो यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल मानेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित सरपंच रिंकू सेन ने किया। इस राम कथा महोत्सव में प्रमुख रूप से उर्वशी यादव बोड़रा सरपंच, हिना साहू, देवीलाल भट्ट, तिलक राम साहू, गुलशन देवांगन, दुलेश्वर पटेल, प्रेम लाल साहू, परसराम साहू, विजय पटेल, श्यामलाल ढीमर, तेजस ढीमर, दिनेश्वर देवांगन, कोमल निर्मलकर, तुकाराम देवांगन, सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जे.एल.देवांगन ने किया।