हनीफ नजमी के योगदान को सम्मानित करने पहुंची रंजना

242

धमतरी| उर्दू शायरी को एक ऊँचाई प्रदान करने वाले शहर के प्रसिद्ध शायर हनीफ नजमी को छत्तीसगढ़ सरकार ने इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित पुरस्कार हाजी हसन अली से सम्मानित किया |शहर व क्षेत्र के लिए इसे गौरवान्वित क्षण मानते हुये विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने उनके गृह निवास पहुंच कर सम्मान किया | विधायक ने इस अवसर पर कहा कि उर्दू तहजीब की भाषा है| इसके सलीके से शायरी के प्रस्तुतिकरण को एक नया आयाम स्थापित करने के लिए हनीफ नजमी साहब ने जो खिदमत की है वह वास्तव में आने वाली पीढ़ी के लिए कारगर साबित होगी । निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आपसी प्रेम, भाईचारे की फिजा में नजमी साहब के योगदान को किसी दायरे में नहीं बांधा जा सकता है| इस अवसर पर चेतन हिन्दूजा, सरिता यादव, तनवीर उस्मान, डिपेन्द्र साहू, कुलेश सोनी, सरिता इसाई, शरीफभाई,अनस उस्मान,मो अर्शलान, इलमुदिन तिगाला, फारुख खिलची उपस्थित थे।