सड़क हादसे में 7 मजदूरों की मौत, बस के परखच्चे उड़े

442

रायपुर|  मंदिरहसौद के छेरी खेड़ी के पास बस को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी | इस हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।  कई घायल बताए जा रहे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SSP अजय यादव और मंदिर हसौद थाना पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। बताया जाता है कि उड़ीसा से एक बस में सवार 70 मजदूर गुजरात के सूरत काम करने के लिए जा रहे थे।  सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास एक ट्रक रॉन्ग साइड आते हुए बस के साथ जोरदार भिडंत हो गईं। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर  घायल हो गए है।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं घायलों में कइयों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है | ट्रक चालक की तलाश में की जा रही है।