स्व-सहायता समूह पर सूखा राशन कम देने का आरोप लगाते हुए पालकों ने मचाया हंगामा

399

धमतरी। ग्राम अछोटा के प्राथमिक शाला में स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन के तहत दिए जाने वाले सूखे राशन को कम देने का आरोप लगाते हुए पालकों ने हंगामा मचाया | शिकायत पर शनिवार को जांच टीम पहुंची। ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला अछोटा में कार्यरत स्व- सहायता समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन कम देने की शिकायत पालकों ने की| पालकों ने कहा कि जितनी मात्रा निर्धारित है उससे कम दिया जाता है।

इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की गई । डीईओ रजनी नेल्सन ने जांच के लिए एबीईओ अथर्व शर्मा की टीम को अछोटा भेजा। शनिवार को स्कूल पहुंचने के बाद पालक भी पहुंचे। थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई । जो मात्रा कम दी गई थी उसे पूरा देने कहा गया । इस संबंध में जांच अधिकारी  अथर्व शर्मा ने बताया कि शिकायत पर जांच के लिए टीम पहुंची थी | पंचायत स्तर पर इसका निपटारा कर लिया गया । जनप्रतिनिधियों के समक्ष समूह का राजीनामा लिया गया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी| जांच पश्चात प्रतिवेन उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया।