स्वीटी सोनी का घूमर नृत्य, देविका ने ढोलक एवं तबले पर दी थाप

1251

धमतरी | मानसिक दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी की प्रशिक्षिकाओं ने  शिक्षक दिवस पर लायनेस क्लब धमतरी द्वारा आयोजित online Teacher Talent Show में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी। सार्थक की प्रशिक्षिका श्रीमती मैथिली गोड़े ने विभिन्न प्रकार के कलात्मकऔर ख़ूबसूरत लिफाफे,ऑनलाइन बनाना सिखाया और आर्ट एवं क्राफ्ट केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान ने ढोलक एवं तबले पर शानदार प्रस्तुति देकर इंस्ट्रूमेन्टल केटेगरी में प्रथम स्थान का सम्मान पाया। सार्थक की वरिष्ठ प्रशिक्षिका सुधापुरी गोस्वामी को पोएट्री राइटिंग में तृतीय स्थान प्रदान किया गया। सार्थक स्कूल की डांस एवं आर्ट टीचर स्वीटी सोनी ने घूमर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन के लिए लायनेस क्लब की “शिक्षकों का सम्मान” विषय की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायनेस ज्योति शांडिल्य ,धमतरी लायनेस क्लब की अध्यक्ष लायनेस अनिता अग्रवाल , सचिव लायनेस जानकी गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लायनेस पूजा साहू के प्रति प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए सार्थक संस्था के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।